
पाकिस्तानी सितारों ने किया भारतीय सेना का अपमान, भड़के भारतीय सिने एसोसिएशन ने की ये मांग
क्या है खबर?
पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारत ने ले लिया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।
एक ओर जहां भारतीय सितारे इस ऑपरेशन का समर्थन कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तानी सितारों ने इसके खिलाफ जहर उगलने का काम किया है, जिस पर अब ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने प्रतिक्रिया दी है।
नाराजगी
फवाद खान और माहिरा खान के बयानों से भड़का एसोसिएशन
AICWA ने एक्स पर साझा किए पोस्ट में लिखा, 'ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान और अभिनेता फवाद खान के भारत विरोधी बयानों की कड़ी निंदा करता है। इन दोनों कलाकारों ने भारत की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों पर सवाल उठाते हुए देश की आलोचना की है। माहिरा ने भारतीय सेना की कार्रवाई को 'कायरता' बताया, जबकि फवाद ने आतंकवाद की निंदा करने की बजाय भारत पर ही आरोप लगाए और भड़काऊ बातें कहीं।'
अपमान
इनकी बयानबाजी हमारे बहादुरी जवानो की कुर्बानी का अपमान है- AICWA
पोस्ट में लिखा गया है, 'ये बयानबाजी न सिर्फ हमारे देश का अपमान है, बल्कि आतंकवाद के कारण अपनी जान गंवाने वाले मासूमों और देश की रक्षा में शहीद हुए बहादुर सैनिकों की कुर्बानी का भी अपमान है। AICWA अपने पुराने फैसले को दोहराते हुए एक बार फिर स्पष्ट करता है कि भारतीय फिल्म उद्योग में पाकिस्तानी कलाकारों, फिल्मकारों और निवेशकों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। कोई भी भारतीय कलाकार किसी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नहीं करेगा।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Media Release
— All Indian Cine Workers Association (@AICWAOfficial) May 7, 2025
All Indian Cine Workers Association (AICWA) Strongly Condemns Anti-India Statements by Mahira Khan and Fawad Khan
Mumbai, India – The All Indian Cine Workers Association (AICWA) strongly condemns the anti-India statements made by Pakistani actress Mahira Khan and… pic.twitter.com/pEjqzAgy8a
निर्देश
'पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन करना बंद करें'
AICWA ने आगे लिखा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कई भारतीय म्यूजिक कंपनियां अब भी पाकिस्तानी कलाकारों को बढ़ावा दे रही हैं, उन्हें लगातार काम और मंच प्रदान कर रही हैं। कई भारतीय गायक भी विदेशी कार्यक्रमों में इन कलाकारों के साथ मंच शेयर करते हैं, जिससे देश की भावनाओं की अनदेखी होती है। AICWA इन कंपनियों और कलाकारों से अपील करता है कि वे पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन करना बंद करें और देश के साथ खड़े हों।'
दो टूक
तय कर लें देश के साथ हैं या देश का विरोध करने वालों के साथ- AICWA
सिने एसोसिएशन ने लिखा, 'AICWA फिल्म अबीर गुलाल के निर्माताओं और कलाकारों की कड़ी निंदा करता है, जिन्होंने पुलवामा हमले के बावजूद पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान को फिल्म में कास्ट किया। ऐसे फिल्म निर्माता आखिर देश को क्या संदेश देना चाहते हैं? अब वक्त आ गया है कि भारतीय कलाकार और फिल्म निर्माता यह तय करें कि वे अपने देश के साथ हैं या उन लोगों के साथ काम करते रहेंगे, जो खुलेतौर पर भारत का विरोध करते हैं।'
जानकारी
पहलगाम हमले के जवाब में भारत की कार्रवाई
बीती 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। ये सभी लोग अलग-अलग जगहों से पहलगाम घूमने गए थे। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई की।