होलिका दहन के साथ मुंबई में जलेगा PUBG का पुतला, गेम को बैन करने की मांग
महाराष्ट्र में होली के मौके पर प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड (PUBG) का पुतला जलाया जाएगा। मुंबई के रहने वाले दो जुड़वां भाइयो, अमर और आशीष विट्ठल ने PUBG का पुतला तैयार किया है। उन्होंने कहा कि वे लोगों को जागरूक करने के लिए PUBG का पुतला दहन करेंगे। अमर ने बताया कि वे पुतला जलाकर लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि PUBG पर रोक लगनी चाहिए। आइये जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?
PUBG पर बैन लगाने की कर रहे मांग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमर विट्ठल ने कहा, "PUBG पर बैन लगना चाहिए। लोग हमें बताते हैं कि उनके बच्चे पूरा दिन PUBG खेलते हैं। उन्हें हमारा कॉन्सेप्ट पसंद आ रहा है।" उन्होंने कहा कि PUBG की वजह से लोग हिंसक हो रहे हैं, बच्चे पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे रहे। इसलिए उन्होंने यह कॉन्सेप्ट बनाया है। अमर ने कहा कि इससे पहले उन्होंने ध्वनि प्रदूषण और नोटबंदी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया था।
लोगों को आकर्षित कर रहा पुतला
लगातार विवादों में रहा है PUBG
दुनियाभर में मशहूर ऑनलाइन गेम PUBG लगातार विवादों में रहा है। समय-समय पर इसे बैन करने की मांग उठती रही है। चीन ने इस गेम को हिंसा को बढ़ावा देने वाला बताते हुए अपने यहां बैन कर दिया है। भारत में इसे बैन करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की गई है। कुछ दिन पहले मुंबई के रहने वाले एक युवक ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर PUBG पर बैन लगाने की मांग की थी।
गुजरात के कई शहरों में PUBG पर बैन
गुजरात के कई जिलों में PUBG को बैन कर दिया गया है। अगर कोई इन जिलों में PUBG खेलते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पिछले सप्ताह सूरत, राजकोट और वडोदरा में इस गेम पर बैन लगा था। अब भावनगर, गिर सोमनाथ और अरावली जिले में भी PUBG बैन हो गया है। हाल ही में राजकोट में यह गेम खेलने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
क्यों बैन किया गया PUBG?
राजकोट में 6 मार्च को PUBG पर बैन लगाने वाला नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसमें लिखा था, 'देखने में आया है कि PUBG गेम, MOMO चैलेंज युवाओं में हिंसक प्रवृति को बढ़ावा दे रहे हैं। इन गेम का बच्चों और बड़ों की पढ़ाई, भाषा और व्यवहार पर असर पड़ रहा है। सार्वजनिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था को देखते हुए PUBG और MOMO चैलेंज पर रोक लगाई जाती है।' राज्य सरकार की सिफारिश पर यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
क्या है PUBG?
प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड (PUBG) एक कॉम्बैट गेम है, जिसमें 100 प्लेयर्स एयरप्लेन से एक आइलैंड पर उतरते हैं। वहां पहुंचने पर उन्हें मौजूद घरों और दूसरे स्थानों पर जाकर हथियार, दवाइयां और कॉम्बैट के लिए जरूरी चीजें इकट्ठी करनी होती हैं। प्लेयर्स को मोटरसाइकिल, कार और कश्ती मिलती है ताकि वह हर जगह जा सकें और अपने विरोधियों को गेम में मारकर आगे बढ़ सकें। 100 लोगों में आखिर तक जिंदा रहने वाला प्लेयर गेम का विजेता बनता है।