मुंबई: बार बालाओं पर पैसे उड़ाने वाले आरोपियों को अनाथालय में पैसा दान करने का आदेश
मुंबई की एक अदालत ने बार बालाओं पर नोट उड़ाने के आरोप में पकड़े गए 47 लोगों को अनाथालय में पैसा दान करने का आदेश सुनाया है। अदालत ने इनके मुचलके के 3-3 हजार रुपये बदलापुर के अनाथालय में दान करने को कहा है। आमतौर पर मुचलके के तौर पर दिए गए पैसे राज्य के खजाने में जाते हैं। पुलिस ने शनिवार रात को मुंबई के इंडियाना बार और रेस्तरां से इन लोगों को हिरासत में लिया था।
बार के मैनेजर और स्टाफ भी हिरासत में
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, हिरासत में लिए गए लोगों में बार के मैनेजर, स्टाफ और ग्राहक शामिल हैं। मैजिस्ट्रेट सबीना मलिक ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों को कम से कम एक दिन जेल में गुजारना होगा। उन्होंने कहा कि इससे पता चलेगा कि इन लोगों ने कितना बड़ा जुर्म किया है। इसके बाद बचाव पक्ष के वकील ने इन लोगों पर दया दिखाने की अपील की।
अनाथालय में जाएगा मुचलके का पैसा
इसके बाद मैजिस्ट्रेट मलिक और बचाव पक्ष के वकील ने जमानत के लिए दिए गए मुचलके को दान करने के बारे में विचार-विमर्श किया। वकील ने मुचलके को किसी NGO को दान करने का सुझाव दिया, जिसके बाद मैजिस्ट्रेट ने बदलापुर स्थित सतकर्मा बालकआश्रम में यह पैसा दान करने का फैसला सुनाया। आरोपियों को जमानत के पैसे पुलिस को देने होंगे, जिन्हें पुलिस अनाथालय में दान करेगी।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दोबारा खुले हैं बार
जनवरी में सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में शर्तों के साथ डांस बार खोलने की इजाजत दी थी। कोर्ट ने कहा कि बार में डांसर को अलग से टिप नहीं दी जा सकती और न ही डांसर पर पैसे उछाले जा सकते हैं। साथ ही बार के खुले रहने की समय सीमा रात के 11:30 बजे तय की गई है। कोर्ट ने बार डांसिग एरिया अलग रखने और डांसिंग एरिया में CCTV का नियम खारिज कर दिया था।