Page Loader
लोकसभा चुनावः तीसरे चरण के तहत 117 सीटों पर वोटिंग जारी, प्रधानमंत्री मोदी ने डाला वोट

लोकसभा चुनावः तीसरे चरण के तहत 117 सीटों पर वोटिंग जारी, प्रधानमंत्री मोदी ने डाला वोट

Apr 23, 2019
09:58 am

क्या है खबर?

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत आज 15 राज्यों की 117 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। इस चरण के तहत आज गुजरात की 26, कर्नाटक और महाराष्ट्र की 14-14, केरल की 20, गोवा की 2, असम की 4, बिहार की 5, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की 10, छत्तीसगढ़ की 7, पश्चिम बंगाल की 5, दमन और दीव की एक, दादर नागर हवेली की एक और जम्मू-कश्मीर की एक लोकसभा सीट पर वोट डाले जा रहे हैं।

जानकारी

29 अप्रैल को होगी चौथे चरण की वोटिंग

कुल 7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनावों के पहले दो चरणों की वोटिंग 11 और 18 अप्रैल को हुई थी। पहले चरण में 91 और दूसरे चरण में 95 सीटों पर वोट डाले गए थे। चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

ट्विटर पोस्ट

वोट देकर बाहर आते प्रधानमंत्री मोदी

मतदान

प्रधानमंत्री मोदी ने डाला वोट

तीसरे चरण के मतदान में प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपना वोट डाला। उन्होंने गांधीनगर के रानिप पोलिंग बूथ पर मतदान किया। वोट डालने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर में अपनी मां से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। मतदान के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ आतंकवाद का शस्त्र IED होता है तो लोकतंत्र की ताकत वोटर ID (VID) होता है। वोटर ID की ताकत IED से कई गुणा ज्यादा होती है।

ट्विटर पोस्ट

लोकतंत्र की शक्ति है वोटर ID- प्रधानमंत्री मोदी

जानकारी

अमित शाह और राहुल गांधी की सियासी किस्मत होगी EVM में बंद

तीसरे चरण के तहत इन चुनावों की सबसे चर्चित सीटों में से दो, गांधीनगर और वायनाड पर मतदान हो रहा है। गांधीनगर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह और केरल की वायनाड सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं।

वोटिंग

इन नेताओं की सीटों पर भी आज वोटिंग

तीसरे चरण में कांग्रेस के शशि और थरूर और उनके सामने भाजपा नेता के राजशेखरन, रामपुर से सपा के आजम खान और भाजपा की जयाप्रदा, मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेंद्र यादव और अक्षय यादव, मधेपुरा से पप्पू यादव जैसे नामी नेताओं की सीटों पर वोटिंग जारी है। इस चरण में राष्ट्रीय दलों के 314 उम्मीदवार, क्षेत्रीय दलों से 76, गैर-मान्यता प्राप्त दलों से 492 और 712 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।