दुनियाभर के नेताओं के बीच खेला जायेगा क्रिकेट विश्व कप, भारत समेत आठ देश लेंगे हिस्सा
इस समय क्रिकेट विश्व कप की धूम है और क्रिकेट फैंस को पल-पल की खबर है। लेकिन क्या उन्हें ये जानकारी है कि इस विश्व कप के साथ एक और क्रिकेट विश्व कप खेला जाएगा, जिसमें कई देशों की संसद हिस्सा लेंगी? दरअसल, विश्व कप के साथ-साथ इंग्लैंड में अंतर-संसदीय विश्व कप (IPCWC) भी होने जा रहा है, जिसमें खेलने के लिए दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी सांसद मनोज तिवारी को न्यौता आया है। आइए पूरा मामला जानते हैं।
कई देशों की टीमें लेंगी भाग, 8 जुलाई से होगा शुरू
इंग्लैंड की कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद क्रिस हीटन हैरिस इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ मिलकर विश्व कप के समानांतर IPCWC का आयोजन करने जा रहे हैं। 8-15 जुलाई के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत, इंग्लैंड और वेल्स, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की संसद की टीमें भाग लेंगी। हैरिस में भारत की ओर से हिस्सा लेने के लिए इसमें मनोज तिवारी को आमंत्रित किया है।
हैरिस ने कहा- खेल के जरिए मजबूत होंगे दोनों देशों के रिश्ते
हैरिस ने पत्र में लिखा है, "यह टूर्नामेंट हमें खेल के जरिए भारत-UK संबंधों को और मजबूत करने का मौका देता है। आप सहमत होंगे कि खेल में जीवन बदलने की शक्ति है और हम क्रिकेट को व्यापक जुड़ाव के लिए उपयोग करने की आशा कर रहे हैं।" उन्होंने बताया है कि 8 जुलाई को ब्रिटिश संसद के निचले सदन के अध्यक्ष जॉन बेरकाउ वेस्टमिंस्टर पैलेस (संसद) स्थित अपने आवास पर टीमों से मिलेंगे और टूर्नामेंट का कार्यक्रम तैयार करेंगे।
प्रधानमंत्री आवास पर साथ देखेंगे विश्व कप का फाइनल
हैरिस के मुताबिक, नंबर 10 (ब्रिटिश प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास) भी इस योजना के पक्ष में है। उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री टीमों के लिए रिसेप्शन का आयोजन करेंगे और 14 जुलाई को डाउनिंग स्ट्रीट स्थित अपने आवास के रोज गार्डन में मुख्य विश्व कप के फाइनल के लाइव टेलीकास्ट की स्क्रीनिंग करेंगे। इस बीच UK के विदेश सचिव जेरेमी हंट भी 10 जुलाई को टीमों के लिए पार्टी का आयोजन करेंगे।
बड़े क्रिकेट प्रशंसक हैं मनोज तिवारी
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मंगलवार को हैरिस का आमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि वो इसमें हिस्सा लेने के लिए जुलाई में इंग्लैंड जाएंगे। बता दें कि तिवारी क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और उन्हें जब भी मौका मिलता है क्रिकेट खेलने का मौका नहीं छोड़ते। वह देश भर के अभिनेताओं के बीच IPL की तर्ज पर खेली जाने वाली सेलिब्रिटी प्रीमियर लीग (CPL) में भी हिस्सा लेते हैं।