आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तान ने कर्मचारियों का वेतन रोका, नेताओं की VIP सुविधाएं भी बंद
क्या है खबर?
गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने अब कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगा दी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वित्त और राजस्व मंत्रालय ने पाकिस्तान के महालेखाकार (AGPR) को मंत्रालयों और संबंधित विभागों के सभी बिलों को मंजूरी देने पर रोक लगाने का निर्देश दिया है।
बढ़ती महंगाई और भारी-भरकम टैक्स के बाद आम जनता के लिए संकट की घड़ी में ये एक और बड़ा झटका है।
बिल पर रोक
ऐसे हुआ रोक का खुलासा
द न्यूज इंटरनेशनल अखबार ने बताया कि मंत्रालय से जुड़े कुछ लोग बकाया बिलों की मंजूरी के लिए AGPR कार्यालय गए थे। वहां उन्हें बताया गया कि वित्त मंत्रालय ने मौजूदा आर्थिक हालात को देखते हुए वेतन सहित सभी बिलों को मंजूरी देने से रोकने का निर्देश दिया है।
हालांकि, इस फैसले की ठोस वजह उन्हें नहीं बताई गई। इस मामले पर वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि वे पूरी पुष्टि होने के बाद ही कोई टिप्पणी कर सकेंगे।
सुविधाओं में कटौती
मंत्रियों की VIP सुविधाओं में भी कटौती
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंत्रियों के बिजनेस क्लास में सफर करने और फाइव स्टार होटल में ठहरने पर भी रोक लगा दी है। मंत्रियों को अब बिजली, गैस और पानी के बिल खुद भरने होंगे। अनुमान है कि इससे सरकार को सालाना 200 अरब डॉलर की बचत होगी।
इसके अलावा जून, 2024 तक किसी भी नई गाड़ी और लग्जरी सामान की खरीद पर बैन लगाया गया है। मंत्रियों की सुरक्षा के लिए केवल एक वाहन ही उपलब्ध कराया जाएगा।
वजह
पाकिस्तान में आर्थिक संकट की वजह क्या है?
खराब अर्थव्यवस्था के चलते पाकिस्तान पर लगातार विदेशी कर्ज बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण देश में आर्थिक तंगी हो गई है और महंगाई दर में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF), विश्व बैंक और चीन से कर्ज लिया हुआ है, जो उसकी GDP के 84 प्रतिशत तक पहुंच चुका है। इस साल के अंत तक यह कर्ज बढ़कर 140 अरब डाॅलर होने की संभावना है।
पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर है।
महंगाई
पाकिस्तान में रिकॉर्ड स्तर पर है महंगाई दर
पाकिस्तान में महंगाई दर पहली बार 41 फीसदी के पार पहुंच गई है। 23 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह में महंगाई दर 41.54 फीसदी रिकॉर्ड की गई, जो अब तक की सबसे ज्यादा है। बीते हफ्ते देश में महंगाई दर 38.42 फीसदी थी।
बीते एक हफ्ते में ही पेट्रोल की दामों में 22 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 272 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
IMF
IMF से लोन के लिए पाकिस्तान उठा रहा है सख्त कदम
पाकिस्तान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में 6.5 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज के लिए आवेदन कर रखा है।
IMF ने 1.5 अरब डॉलर की पहली किस्त के लिए पाक सरकार के सामने कड़ी शर्तें रखी हैं। इसी के चलते पाकिस्तानी संसद में मिनी बजट पारित किया गया था, जिसमें कई टैक्स बढ़ाए गए।
पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर ये है कि उसका विदेशी मुद्रा भंडार 2.9 अरब डॉलर से बढ़कर 4 अरब डॉलर हो गया है।
चीन
चीन ने दिया है 70 करोड़ डॉलर का कर्ज
आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की मदद को चीन आगे आया है। चीन ने पाकिस्तान को 70 करोड़ डॉलर का कर्ज देने का फैसला किया है। उम्मीद है कि अगले हफ्ते ये राशि पाकिस्तान को मिल जाएगी।
IMF से लोन में हो रही देरी के बीच पाकिस्तान के लिए ये राहत भरी खबर है। हालांकि, अमेरिका ने इस पर चिंता जताते हुए कहा है कि भारत के पड़ोसी देशों को कर्ज देकर चीन साजिश रच रहा है।