पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की धमकी, भारत ने किया हमला तो देंगे जबाव
पुलवामा आतंकी हमले पर आधिकारिक बयान देते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने उल्टा भारत पर आरोप लगाए हैं। अपने बयान में उन्होंने कहा कि भारत ने बिना सबूतों के पाकिस्तान पर हमले में शामिल होने का आरोप लगाया है और वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। उन्होंने भारत द्वारा हमला किए जाने की सूरत में जबाव देने की बात भी कही। इस दौरान इमरान ने एक बार फिर से कश्मीर राग अलापा।
'बिना सबूतों के आरोप लगा रहा भारत'
सबूत दे भारत तो करेंगे कार्रवाई
इमरान ने अपने बयान की शुरुआत में कहा, "मेरा बयान भारत सरकार के लिए है। उन्होंने बिन किसी सबूत के पाकिस्तान सरकार पर आरोप लगाए हैं।" उन्होंने कहा, "यह हमारे हित में है कि कोई भी हमारी जमीन का इस्तेमाल हिंसा फैलाने के लिए नहीं करे।" उन्होंने भारत सरकार को भरोसा दिलाया कि अगर पाकिस्तान में से किसी के हमले में शामिल होने के सबूत पाए जाते हैं तो वह उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
इमरान ने दिया कार्रवाई का भरोसा
पाकिस्तान खुद आतंकवाद से पीड़ित
इमरान ने अपने बयान में आगे कहा, "पाकिस्तान को इससे क्या फायदा है? पाकिस्तान ऐसे मौके पर ऐसा क्यों करेगा जब वह स्थिरता की तरफ जा रहा है?" उन्होंने कहा, "पिछले 15 साल से हम आतंकवाद के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं, इससे हमें कोई फायदा नहीं है। हर बार कश्मीर में कुछ भी होता है तो पाकिस्तान पर इल्जाम लगाया जाता है।" उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को खुद आतंकवाद से काफी नुकसान हुआ है।
'स्थिरता की ओर बढ़ रहा है पाकिस्तान'
'हमला हुआ तो देंगे करारा जबाव'
भारत को गीदड़ भभकी देते हुए इमरान ने कहा, "अगर भारत सरकार सोचती है कि वह हम पर हमला करेगी और हम उसका जबाव नहीं देने की नहीं सोचेंगे, तो यह गलत है और हम हमले का जबाव देंगे।" उन्होंने कहा, "हम सभी जानते हैं कि युद्ध शुरु करना इंसान के हाथ में है, लेकिन यह कहां लेकर जाएगा, यह केवल भगवान जानता है।" उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच विवाद केवल बातचीत से ही सुलझ सकता है।
इमरान ने फिर अलापा कश्मीर राग
अपने बयान में इमरान ने एक बार फिर से कश्मीर राग अलापा। उन्होंने कहा, "एक नई सोच आनी जरूरी है। कश्मीर के नौजवानों के भीतर मौत का डर ही खत्म हो चुका है।" उन्होंने कहा कि अगर आज अफगानिस्तान के अंदर ये तय हो चुका है कि सेना ही हल नहीं है, तो भारत में भी कश्मीर को लेकर बात होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह पुलवामा हमले पर किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं।