पाकिस्तान: पावर ग्रिड में खराबी से इस्लामाबाद समेत कई शहरों में घंटों गुल रही बिजली
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और लाहौर और कराची जैसे कई बड़े शहरों में सोमवार सुबह अचानक पावर ग्रिड में खराबी आने से घंटों बिजली गुल रही। ऊर्जा मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि नेशनल ग्रिड का फ्रिक्वेंसी सिस्टम अचानक गिरने से सुबह 7ः30 बजे बिजली व्यवस्था में बड़ी खराबी आई, हालांकि मरम्मत का कार्य चल रहा है। ऊर्जा मंत्रालय को पहले ही कई बिजली कंपनियों ने शहरों में पावर ग्रिड फेल होने की सूचना दे दी थी।
यह कोई बड़ा संकट नहीं- ऊर्जा मंत्री
पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने जियो न्यूज को बताया, "आर्थिक कारणों से सर्दियों में ईंधन को बचाने के लिए बिजली उत्पादन ईकाईयों को अस्थायी रूप से बंद किया जाता है। आज सुबह भी वोल्टेज के उतार-चढ़ाव और कैस्केडिंग प्रभाव के कारण ईकाईयों को बंद करना पड़ा। यह कोई बड़ा कारण नहीं। चार महीने में दूसरी बार ऐसा किया गया है।" बता दें कि पिछले साल बिजली संकट की वजह से दूरसंचार कंपनियों ने सरकार को पत्र लिखा था।