
पाकिस्तानी एयरलाइंस में महिला ने टॉयलेट समझ खोला आपातकालीन दरवाजा
क्या है खबर?
पाकिस्तानी एयरलाइंस की एक फ्लाइट में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला यात्री ने टॉयलेट समझकर गलती से आपातकालीन निकास दरवाजा खोल दिया।
घटना के कारण फ्लाइट घंटों लेट हो गई और 40 यात्रियों को उतार कर दूसरी फ्लाइट में भेजा गया।
गनीमत रही कि जिस समय ये घटना हुई, उस समय विमान रनवे पर था। अगर विमान हवा में होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
आइए पूरे प्रकरण के बारे में आपको बताते हैं।
देरी
7 घंटे लेट हुई फ्लाइट
घटना इंग्लैंड के मेनचेस्टर से इस्लामाबाद आने वाली पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की फ्लाइट की है।
PIA प्रवक्ता के अनुसार, शनिवार सुबह जब महिला ने टॉयलेट समझकर आपाकालीन निकास दरवाजे की बटन दबाई, तब विमान मेनचेस्टर एयरपोर्ट के रनवे पर था।
महिला की इस गलती के कारण फ्लाइट 7 घंटे देरी से रवाना हुई।
घटना के बाद मानक संचालन प्रक्रिया के तहत 40 यात्रियों को उनके सामान के साथ उतारा गया।
अदला-बदली
दूसरी फ्लाइट से भेजे गए उतारे गए यात्री
PIA के प्रवक्ता ने बताया कि उतारे गए यात्रियों को होटल और परिवहन की सुविधा दी गई और बाद में दूसरी फ्लाइट से इस्लामाबाद भेजा गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एयर मार्शल अरशाद मलिन ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
बता दें कि पाकिस्तान की राष्ट्रीय ध्वज वाहक PIA कई सालों से घाटे में चल रही है और पाकिस्तान सरकार उसकी हालत सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
अन्य घटना
भारत में भी हो चुकी है ऐसी घटना
कुछ समय पहले भारत की गोएयर फ्लाइट में भी ऐसा ही मामला देखने को मिला था।
केम्पे गोडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लखनऊ जा रहे विमान में 24 वर्षीय एक यात्री ने आपातकालीन दरवाजा खोल दिया था।
इसके बाद विमान के सभी 171 यात्रियों को उतार दिया गया था।
दरवाजा खोलने वाले यात्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।
उसने सफाई में कहा था कि वह पहली बार यात्रा कर रहा था और जिज्ञासा में दरवाजा खोल दिया।