अमेरिकी अरबपति फाइनेंसर थॉमस ली ने 78 वर्ष की आयु में की आत्महत्या
अमेरिका के अरबपति फाइनेंसर थॉमस ली ने 78 वर्ष की आयु में आत्महत्या कर ली है। थॉमस ली न्यूयॉर्क स्थित अपने कार्यालय में मृत पाए गए और ऐसी आशंका है कि उन्होंने खुद अपने सिर में गोली मारी। ली के परिवार ने कहा कि उनके निधन से वे सभी काफी दुखी हैं। थॉमस ली को प्राइवेट इक्विटी और लीवरेज्ड बायआउट्स का अग्रणी माना जाता था।
ली की सहायक को मिला उनका शव
ली को मैनहैटन स्थित उनकी निवेश फर्म के मुख्यालय फिफ्थ एवेन्यू में मृत पाया गया। पुलिस ने बताया कि ली की एक महिला सहायक ने कार्यालय के बाथरूम में उनका शव पड़ा हुआ देखा। महिला सहायक सुबह से ली का पता नहीं चलने के कारण उन्हें खोजने निकली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ली को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
परिवार ने जारी किया बयान
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, थॉमस ली के पारिवारिक मित्र और प्रवक्ता माइकल साइट्रिक ने एक बयान में कहा, "टॉम की मौत से परिवार बेहद दुखी है। दुनिया उन्हें निजी इक्विटी कारोबार में अग्रणी और एक सफल व्यवसायी के रूप में जानती थी।" उन्होंने आगे कहा, "हम उन्हें (थॉमस ली) एक समर्पित पति, पिता, दादा, भाई-बहन, दोस्त और परोपकारी व्यक्ति के रूप में जानते थे, जो हमेशा दूसरों की जरूरतों को अपने से पहले रखते थे।"
ली के पास कितनी संपत्ति थी?
फोर्ब्स के मुताबिक, थॉमस ली के पास करीब 2 अरब डॉलर की संपत्ति थी। वह ली इक्विटी के फाउंडर और चेयरमैन थे, जिसकी स्थापना उन्होंने 2006 में की थी। ली इससे पहले थॉमस ली पार्टनर्स के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। इसकी स्थापना उन्होंने 1974 में की थी। ली ने पिछले 46 वर्षों में सैकड़ों सौदों में 1,500 करोड़ डॉलर से ज्यादा का निवेश किया था।
कई संस्थानों के ट्रस्टी भी थे थॉमस ली
थॉमस ली ने लिंकन सेंटर, द म्यूजियम ऑफ मॉडर्न आर्ट, ब्रैंडिस यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और यहूदी विरासत संग्रहालय जैसे नामी संस्थानों के बोर्ड में एक ट्रस्टी के रूप में भी काम किया था। उन्होंने वर्ष 1996 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को 2.2 करोड़ डॉलर का का दान दिया था, जिसका इस्तेमाल आंशिक रूप से छात्र वित्तीय सहायता के लिए किया गया है। ली के परिवार में उनकी पत्नी और 5 बच्चे हैं।