मसूद अजहर का दावा, एयर स्ट्राइक में नहीं हुआ कोई नुकसान, मोदी को किया चैलेंज
जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर ने दावा किया है कि भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में आतंकी संगठन को कोई नुकसान नहीं हुआ और इसके बारे में गलत खबरें फैलाई जा रही हैं। अपने एक कथित लेख में उसने अपनी खराब सेहत को लेकर चल रही खबरों का भी खंडन किया और कहा कि ये सब झूठ है। बता दें कि पाकिस्तान सरकार मसूद अजहर की सेहत बेहद खराब होने का दावा करती रही है।
जैश के मुखपत्र में उपनाम से लिखा लेख
जैश के साप्ताहिक अखबार अल-कलाम में अपने उपनाम 'सादी' से लिखे लेख में अजहर ने कहा है, 'ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। सभी जिंदा हैं और सब ठीक है।' उसने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शूटिंग और तीरंदाजी में प्रतियोगिता करने की चुनौती दी ताकि वह यह साबित कर सके कि वह कितना फिट है। बता दें कि अल-कलाम को जैश का मुखपत्र माना जाता है और सादी अजहर का जाना-पहचाना उपनाम है।
कश्मीर पर फिर उगला जहर
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को स्वतंत्रता आंदोलन बताते हुए अजहर ने लिखा है कि आदिल अहमद डार जैसे कश्मीरियों द्वारा लगाई गई आग बुझने वाली नहीं है और समय के साथ यह कश्मीर से बाहर फैल जाएगी। अपनी खुद की सेहत पर अजहर ने लिखा है कि वह अपनी निजी हालत के बारे में बात करना पसंद नहीं करता लेकिन उसके खिलाफ फैलाए जा रहे प्रोपगैंडा के कारण उसे लिखने को मजबूर होना पड़ा।
प्रधानमंत्री मोदी को तीरंदाजी और शूटिंग की चुनौती
अजहर ने लिखा है, 'मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं। मेरी किडनी और लिवर पूरी तरह स्वस्थ हैं।' उसने कहा कि वह पिछले 17 साल से अस्पताल नहीं गया है और पिछले कुछ सालों में तो उसे डॉक्टर की सलाह तक की जरूरत नहीं पड़ी। उसने आगे लिखा है, 'नरेंद्र मोदी के विपरीत, मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं। मैं उन्हें तीरंदाजी या शूटिंग में प्रतियोगिता के लिए चुनौती देता हूं ताकि साबित कर सकूं कि मैं उनसे ज्यादा फिट हूं।'
एयर स्ट्राइक में हुए नुकसान को नकारता रहा है पाकिस्तान
बता दें कि भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को बालाकोट स्थित जैश के सबसे बड़े आतंकी ट्रेनिंग कैंप पर एयर स्ट्राइक की थी। जहां भारत का कहना है कि स्ट्राइक के जरिए जो उसका लक्ष्य था, वह उसे पाने में कामयाब रहा और आतंकियों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं पाकिस्तान सरकार और सरकार का कहना है कि एयर स्ट्राइक में कोई नुकसान नहीं हुआ और अब खुद जैश के सरगना ने कोई नुकसान ना होने का दावा किया है।
मसूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव को चीन ने किया था वीटो
हाल ही में भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे 2 दिन पहले हुई वोटिंग में चीन ने वीटो कर दिया। चीन इससे पहले भी 3 बार अजहर पर प्रतिबंध के प्रस्ताव को वीटो कर चुका है। इस बार भारत के प्रस्ताव को अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे UNSC के स्थाई सदस्यों ने स्पॉन्सर किया था, इसके बावजूद चीन अपनी हरकत से बाज नहीं आया।