भारतीय मूल की निक्की हेली ने की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा
भारतीय मूल की रिपब्लिकन पार्टी की नेता निक्की हेली ने अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपनी दावेदारी पेश की है। निक्की हेली ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर कहा, "तैयार हो जाइए। यह वक्त नई पीढ़ी का है। आइए मिलकर इसे साकार करें।" बतौर रिपोर्ट्स, निक्की हेली बुधवार को दक्षिण कैरोलिना के चार्ल्सटन में एक कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने अभियान की योजना पेश करेंगी।
UN में अमेरिका की राजदूत रह चुकी हैं निक्की
51 वर्षीय निक्की हेली दो बार दक्षिण कैरोलिना राज्य की गवर्नर रह चुकी हैं। इससे पहले वह संयुक्त राष्ट्र (UN) में अमेरिका की राजदूत भी रही हैं। बता दें कि हेली रिपब्लिकन पार्टी की ओर से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ खड़ी होने वालीं पहली दावेदार हैं। अभी तक सिर्फ उन्होंने और ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।
निक्की ने हाल ही में दिए थे चुनाव लड़ने के संकेत
निक्की हेली ने हाल ही में एक साक्षात्कार में चुनाव लड़ने को लेकर संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था, "मैंने गवर्नर और राजदूत के रूप में बहुत अच्छा काम किया। गवर्नर के तौर पर मैंने बेरोजगारी से जूझ रहे राज्य की चुनौती को स्वीकार किया और इसे सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाया।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने कभी कोई रेस नहीं हारी है। मैंने तब भी यही कहा था और मैं अब भी यही कहती हूं। मैं अब हारने वाली नहीं हूं।"
निक्की हेली ने मौजूदा राष्ट्रपति पर भी साधा निशाना
निक्की हेली ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन दूसरे कार्यकाल के हकदार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी को एक युवा नेतृत्व की आवश्यकता है, जिससे पार्टी डेमोक्रेटिक पार्टी को हराकर सत्ता में दोबारा वापसी कर सके। गौरतलब है कि निक्की रूढ़ीवादी नेता के तौर पर लिंग और नस्लीय मुद्दों पर रिपब्लिकन पार्टी के अन्य नेताओं के मुकाबले अधिक विश्वसनीय तरीके से अपनी बात रखती आई हैं।
5 नवंबर, 2024 को होगा राष्ट्रपति चुनाव
अमेरिका के अगले राष्ट्रपति का चुनाव 5 नवंबर, 2024 को होगा। वर्ष 2020 में हुए जनगणना पुनर्संयोजन में वोटों के पुनर्वितरण के बाद यह पहला राष्ट्रपति चुनाव होगा। बता दें कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति 20 जनवरी, 2025 को शपथ ले सकते हैं।
दोनों पार्टियां कैसे चुनेंगी अपने उम्मीदवार?
रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी दो तरीके से राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का चुनाव करती हैं- कॉकस और प्राइमरी। इनमें पार्टी का कोई भी सदस्य खड़ा हो सकता है। कॉकस में एक पार्टी के समर्थक एक जगह इकट्ठा होकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हैं और उम्मीदवारों की बात सुनने के बाद हाथ उठाकर उन्हें समर्थन देते हैं। वहीं प्राइमरी में बैलेट वोटिंग के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। ज्यादातर राज्य प्राइमरी का उपयोग करते हैं।