राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रम्प ने अब तक किए 10,000 से ज्यादा झूठे और भ्रामक दावे
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने कार्यकाल के दौरान अब तक 10,000 से ऊपर झूठे और भ्रामक दावे कर चुके हैं।
कार्यकाल के दौरान उनके झूठ बोलने का ग्राफ घटने की बजाय बढ़ा है।
यहां उन्होंने पहले 5,000 झूठे और भ्रामक दावे 601 दिन में किए, वहीं अगले 5,000 ऐसे वादों करने में उन्हें आधे से भी कम मात्र 226 दिन लगे।
यह आंकड़े उनके भाषणों पर नजर रखने वाले 'फैक्ट चेकर डाटाबेस' ने जारी किए हैं।
औसत
लगातार बढ़ रहा झूठ बोलने का औसत
फैक्ट चेकर के अनुसार, ट्रम्प ने 10,000 झूठे या भ्रामक दावों का आंकड़ा 26 अप्रैल को पार कर लिया।
यहां पहले 5,000 दावे उन्होंने 8 दावे प्रतिदिन के हिसाब से किए, वहीं आखिरी 5,000 दावों के लिए उनका औसत बढ़कर 23 दावे प्रतिदिन हो गया।
उनके झूठे और भ्रामक दावों के ग्राफ में वृद्धि का कारण मध्यावधि चुनावों, दीवार को लेकर आंशिक सरकारी बंदी और राष्ट्रपति चुनाव में रूस की दखलअंदाजी को लेकर आई रिपोर्ट को माना जा रहा है।
राष्ट्रपति कार्यकाल
पहले 100 दिन में 5 दावे प्रतिदिन का औसत
ट्रम्प ने राष्ट्रपति के तौर पर अपने कार्यकाल के पहले 100 दिनों में 5 दावे प्रतिदिन की औसत से झूठे और भ्रामक दावे किए थे।
इस दौरान फैक्ट चेकर को अंदाजा नहीं था कि वह 10,000 दावे के आंकड़े को पार कर सकते हैं क्योंकि 5 दावे प्रतिदिन की औसत से वह 4 साल के कार्यकाल में 7,000 दावे ही कर पाते।
लेकिन ट्रम्प का औसत दिन-प्रतिदिन बढ़ता गया और आज वह 10,000 के आंकड़े को पार कर चुके हैं।
डाटा
अब तक कुल 10,111 दावे
27 अप्रैल तक के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, ट्रम्प अपने कार्यकाल के 828 दिनों में अब तक कुल 10,111 झूठे और भ्रामक दावे कर चुके हैं। उनके कुल दावों में ट्विटर पर किए गए दावे भी शामिल हैं।
चुनावी रैलियां
रैलियों में झूठ की भरमार
ट्रम्प के कुल दावों में लगभग 20 प्रतिशित दावे आप्रवासन के मुद्दे को लेकर किए गए।
मैक्सिको सीमा पर दीवार की फंडिंग को लेकर हुए सरकारी बंद के बाद इस मुद्दे पर किए गए दावों में इजाफा हुआ है।
वहीं, ट्रम्प ने 'दीवार बन रही है' दावे को सबसे अधिक 160 बार दोहराया।
ट्रम्प की चुनावी रैलियों में ऐसे झूठे और भ्रामक दावों की भरमार होती है और कुल दावों में इनकी 22 प्रतिशत भागेदारी है।
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव
अमेरिका में अगले साल चुनाव
ट्रम्प के झूठ बोलने के ग्राफ में किस तरीके से तेजी आई है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 25-27 अप्रैल के बीच 3 दिन में उन्होंने कुल 171 झूठे या भ्रामक वादे किए।
उनके राष्ट्रपति कार्यकाल के पहले 5 महीनों में इतने दावे करने के लिए उन्हें एक महीने से ज्यादा समय लगता था।
बता दें कि अगले साल 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और तब तक उनका ग्राफ और बढ़ सकता है।