ऑस्ट्रेलिया: मेलबर्न में फिर लगा लॉकडाउन, 100 साल बाद राज्यों के बीच सीमा होगी सील
ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य विक्टोरिया की राजधानी मेलबर्न और आसपास के इलाकों में फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है। यह कदम राज्य में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण उठाया गया है। इसके अलावा सरकार ने 100 साल बाद पहली बार विक्टोरिया और पड़ोसी राज्य न्यू साउथ वेल्स की सीमा को सील करने का फैसला किया है। ये दो सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य हैं।
बुधवार से अगले छह सप्ताह तक जारी रहेंगी पाबंदी
विक्टोरिया के प्रीमियर डेनियल एंड्रयूज ने कहा कि रोजाना मिलने वाले मामलों में उछाल आने के बाद यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि नए मामलों में तेजी से उछाल आया है। उन्होंने लॉकडाउन लगाने और सीमा सील करने के कदम को सही समय पर लिया गया सही फैसला बताते हुए कहा कि कोरोना वायरस के कारण सरकार के सामने कई चुनौतियां हैं। लॉकडाउन बुधवार रात से शुरू होकर अगले छह सप्ताह तक जारी रहेगा।
100 सालों में पहली बार सील हुई सीमा
विक्टोरिया में मंगलवार को कोरोना वायरस के 191 नए मामले सामने आए। महामारी की शुुरुआत के बाद से पहली बार एक दिन में इतने मरीज मिले थे। इससे पहले सोमवार को सबसे ज्यादा 127 नए मरीज मिले थे। इसे देखते हुए विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच मंगलवार रात से सीमा सील कर दी जाएगी। इससे पहले 1919 में स्पेनिश फ्लू के प्रकोप के दौरान दोनों राज्यों के बीच की सीमा सील रही थी।
मेलबर्न में दिखे कम्युनिटी ट्रांसमिशन के संकेत
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू की गई पाबंदियों में ढील देने के कुछ सप्ताह बाद मेलबर्न में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू होने के संकेत देखे जा सकते हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस माह के अंत तक शहर के कई इलाकों को पूरी तरह बंद कर दिया है। यहां की नौ हाउसिंग सोसायटी में 16 नए मामले सामने के बाद यहां पर अब तक की सबसे कड़ी पाबंदियां लागू की गई हैं।
नौ हाउसिंग सोसायटी में 56 मामले
लगभग 3,000 की जनसंख्या वाली इन सोसायटी में अभी तक कुल 56 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। अधिकारियों का कहना है कि इस जगह पर तेजी से संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया में अभी तक लगभग 8,500 से मामले
ऑस्ट्रेलिया में अभी तक 8,500 से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और 106 लोगों की मौत हुई है। इनमें से दो मौतें बीते 24 घंटों के दौरान अकेले विक्टोरिया में हुई हैं। वहीं रोजाना मिलने वाले अधिकतर नए मरीज मेलबर्न में ही मिल रहे हैं। इसे देखते हुए यहां पाबंदियां लगाई गई हैं। बाकी जगहों पर पहले की तरह पाबंदियों से छूट जारी है और लोग सावधानी बरतते हुए घर से निकल सकते हैं।
दुनियाभर में कितने मामले?
अगर पूरी दुनिया की बात करें तो अब तक 1.16 करोड़ लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 62.83 लाख ठीक हुए हैं और 5.37 लाख लोगों की मौत हुई है। सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 29.35 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.30 लाख लोगों की मौत हुई है। वहीं ब्राजील में 16.23 लाख संक्रमितों में से 65,487 की मौत हुई है। संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है।