शराब की होम डिलीवरी के क्षेत्र में उतर सकती है अमेजन, पश्चिम बंगाल में मिली मंजूरी
दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन को पश्चिम बंगाल में शराब की होम डिलीवरी की अनुमति मिल गई है। माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के बाद कंपनी भारत के दूसरे राज्यों में भी ऐसी अनुमति हासिल कर सकती है। दरअसल, हजारों करोड़ रुपये के इस सेक्टर पर कई नामी कंपनियों की नजरें टिकी हुई हैं। कुछ दूसरे राज्यों में भी लॉकडाउन के दौरान अन्य कंपनियों को शराब की होम डिलीवरी की इजाजत दी गई थी।
अमेजन के साथ बिगबास्केट को भी मिली मंजूरी
शुक्रवार को जारी हुए एक नोटिस में वेस्ट बंगाल स्टेट बेवरेज कॉर्प्स ने कहा कि अमेजन उन कंपनियों में शामिल हैं, जिन्हें अथॉरिटी में रजिस्ट्रेशन देने के योग्य पाया गया है। यह अथॉरिटी राज्य में शराब की ऑनलाइन बिक्री से जुड़े मामले देखती है। अथॉरिटी ने अमेजन के साथ-साथ बिगबास्केट को भी राज्य में शराब की डिलीवरी की अनुमति दी है। गौरतलब है कि बिगबास्केट को चीनी कंपनी अलीबाबा से फंडिंग मिली हुई है।
कंपनियों की तरफ से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
हालांकि, अभी तक इस मंजूरी पर अमेजन और बिगबास्केट की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि पश्चिम बंगाल नौ करोड़ की जनसंख्या के साथ भारत का चौथा सबसे बड़ा राज्य है। पश्चिम बंगाल ने पिछले महीने लाइसेंस वाले रिटेल आउटलेट से एक तय उम्र के ग्राहकों को शराब की ऑनलाइन सेल और होम डिलीवरी की इच्छुक कंपनियों से निविदाएं आमंत्रित की थी। इसके बाद अमेजन और बिगबास्केट समेत कई कंपनियों ने आवेदन किया था।
अमेजन के सबसे बड़े बाजारों में शामिल है भारत
पिछले कुछ सालों से अमेजन भारत में अपना कारोबार तेज गति से बढ़ा रही है। भारत भी अमेजन के लिए उसके सबसे बड़े बाजारों में से एक है। कंपनी ने यहां के लिए 6.5 बिलियन डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है। लॉकडाउन के कारण भी कंपनी को काफी फायदा हुआ था। पिछले महीने कंपनी ने बढ़ती मांग की पूर्ति के लिए 50,000 लोगों को अस्थायी नौकरी देने की घोषणा की थी।
स्विगी और जोमैटो ने भी की थी शराब की डिलीवरी
भारत की दो सबसे बड़े फूड डिलीवरी स्टार्टअप्स, स्विगी और जोमैटो ने लॉकडाउन के दौरान कई राज्यों में शराब डिलीवर की थी। दरअसल, लॉकडाउन के शुरुआती चरणों के बाद शराब के ठेके खुलने के कारण उनके बाहर लंबी-लंबी लाइनें देखी गई थी। इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए थे। इसके बाद कई महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड और पंजाब समेत कई राज्यों की सरकारों ने शराब की होम डिलीवरी शुरू की थी।