न्यूजीलैंड: क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले के आरोपी आतंकी ने खुद को बताया बेगुनाह
न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में 2 मस्जिदों पर हमला करके 51 लोगों की जान लेने वाले आतंकवादी ने कोर्ट में खुद को सभी आरोपों में बेगुनाह बताया है। शुक्रवार को आतंकी वीडियो लिंक के जरिए न्यूजीलैंड हाई कोर्ट में पेश हुआ और अपने वकीलों के जरिए अपनी दलील पेश की। आतंकी अभी ऑकलैंड की एक उच्च सुरक्षा जेल में बंद है। सुनवाई के दौरान कोर्ट में क्राइस्टचर्च के मुस्लिम समुदाय के लगभग 80 सदस्य भी मौजूद थे।
15 मार्च को क्राइस्टचर्च में किया था 2 मस्जिदों पर हमला
इसी साल 15 मार्च को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च स्थित अल नूर मस्जिद और लिनवूड मस्जिद पर आतंकी ने हमला किया था। हमले में 51 लोग मारे गए थे, जिनमें एक भारतीय भी शामिल था। ब्रिटिश मूल का ऑस्ट्रेलियाई नागरिक आंतकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अपना आदर्श और श्वेत पहचान का प्रतीक मानता है। हमले के पीछे कारण बताते हुए उसने कहा था कि उसे आक्रमणकारियों को दिखाना है कि हमारी भूमि कभी भी उनकी नहीं होगी।
आतंकी ने किया था हमले का फेसबुक लाइव
आतंकी ने हमले का फेसबुक लाइव किया था। यह न्यूजीलैंड के इतिहास में सबसे बड़ा आतंकी हमला था। प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इसे देश के इतिहास का सबसे काला दिन बताते हुए आसानी से हथियार मिलने के कानून को रद्द कर दिया था।
पहली बार न्यूजीलैंड में हुआ आतंकवाद से संबंधित केस
आतंकी पर आतंकवाद सहित कुल 92 आरोपों में केस दर्ज किया गया है। ये पहली बार है जब न्यूजीलैंड में किसी पर आतंकवाद से संबंधित केस हुआ है। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट न्यायाधीश कैमरोन मैंडर ने कहा कि मामले में ट्रायल अगले साल 4 मई से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि वैसे तो घटना के एक साल के अंदर ट्रायल शुरू हो जाता है, लेकिन इस केस की जटिलता के कारण ये संभव नहीं है।
आतंकी की मानसिक हालत ठीक
हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि आतंकी की मानसिक हालत पूरी तरह ठीक है और वह ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए फिट है। 5 अप्रैल को पिछली सुनवाई में कोर्ट ने आतंकी की मानसिक हालत की जांच करने का आदेश दिया था, ताकि ये पताया लगाया जा सके कि वह ट्रायल में हिस्सा लेने लायक है या नहीं। इस बीच आतंकी को 16 अगस्त तक की रिमांड में भेजा गया है, जब मामले में समीक्षा सुनवाई होगी।