बेंगलुरू: गली में रखा रहा कोरोना वायरस संक्रमित का शव, दो घंटे देर से पहुंची एंबुलेंस
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में स्वास्थ्य सेवाओं पर बढ़ते दबाव का नमूना पेश करता एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरे एक व्यक्ति का शव उसके घर के सामने गली में रखा है और उसके परिजन एंबुलेंस का इंतजार कर रहे हैं। आरोपों के अनुसार, एंबुलेंस दो घंटे की देरी से मौके पर पहुंची। राज्य के कोरोना वायरस इनचार्ज मंत्री ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।
घर पर ही चल रहा था मृतक का इलाज
वीडियो में जिस 55 वर्षीय व्यक्ति का शव गली में रखा हुआ है, उसको कुछ दिन पहले सांस लेने में कठिनाई की समस्या आई थी और उसका घर पर ही इलाज चल रहा था। कोरोना वायरस से मिलते-जुलते लक्षण होने के कारण परिवार ने उसका कोरोना वायरस टेस्ट कराया और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने और उसकी तबीयत खराब होने पर उसकी पत्नी ने अस्पताल को इसकी सूचना दी और एक एंबुलेंस मंगाई।
घर से बाहर कदम रखते ही गिरा मृतक
परिजनों के अनुसार, जब एंबुलेंस आने में देरी हुई तो उन्होंने एक ऑटो के जरिए मृतक को अस्पताल ले जाने का फैसला लिया। हालांकि जैसे ही उसने घर से बाहर गली में कदम रखा, वह गिर पड़ा। परिजनों ने आरोप लगाया कि एंबुलेंस दो घंटे की देरी के बाद मौके पर पहुंची। घटना के वायरल वीडियो में गली में शव के पास दो महिलाओं को देखा जा सकता है, जिनमें से एक महिला रो रही है।
कांग्रेस नेता ने उठाए राज्य सरकार पर सवाल
मंत्री ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
कोरोना वायरस संकट से निपटने की जिम्मेदारी संभाल रहे मंत्री आर अशोक ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं बेंगलुरू नगर निगम के कमिश्नर अनिल कुमार ने कहा कि वह मामले में जांच के आदेश देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, "जांच के आदेश देने जा रहा हूं और ये सुनिश्चित करूंगा कि भविष्य़ में ऐसा दोबारा न हो, हालांकि स्वास्थ्य सेवाओं पर बहुत दबाव है।"
बेंगलुरू में पिछले एक हफ्ते में कई गुना बढ़े मामले
बता दें कि शुरूआती चरण में कोरोना वायरस को काबू में करने में कामयाब रहे बेंगलुरू में पिछले एक हफ्ते में मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है और शहर में मामले कई गुना बढ़ गए हैं। बेंगलुरू में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 994 नए मामले सामने आए। शहर में अब तक कुल 7,173 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है जिनमें से 106 की मौत हुई है और 6,297 सक्रिय मामले हैं।
पूरे कर्नाटक में 19,710 मामले, 293 की मौत
अगर कर्नाटक की बात करें तो राज्य में अब तक 19,710 मामले सामने आए हैं और 293 लोगों की मौत हुई है। कर्नाटक देश का आठवां सबसे अधिक प्रभावित राज्य है और अभी तक कोरोना से निपटने की उसकी रणनीति की तारीफ हुई है।