सिनेमाघर खुलते ही ये हॉलीवुड फिल्में देंगी बड़े पर्दे पर दस्तक, PVR ने किया ऐलान
कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए पिछले दिनों देश में लॉकडाउन लगाया था। हालांकि, अब अनलॉक-1 में लगभग सभी जगहों को खोला जा चुका है, लेकिन सिनेमाघर खोले जाने पर अब तक सरकार की ओर से कोई आदेश नहीं आए हैं। इस कारण मल्टीप्लेक्स के मालिकों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। हालांकि, हाल ही में PVR ने नौ हॉलीवुड फिल्मों की रिलीज की घोषणा की है, जो फिर से सिनेमाघरों में देखने को मिलेंगी।
ये नौ फिल्में देंगी सिनेमाघर में दस्तक
बता दें कि PVR में रिलीज होने के लिए डेव बटिस्टा की 'माय स्पाई', लुलु वैंग की 'द फेयरवेल', देव पटेल की 'द पर्सनल हिस्ट्री ऑफ डेविड कॉपरफील्ड' और जॉर्ज मैक्की और निकोलस हॉल्ट के अभिनय से सजी 'द ट्रुथ हिस्ट्री ऑफ केली गैंग' जैसी फिल्मों के नाम भी लिस्ट में शामिल हैं। इसके अलावा 'द लास्ट फुल मेजरमेंट', 'ऑर्डिनरी लव', 'काउंटडाउन', 'द वाइल्ड गूज चेज' और 'मिस्टर जोनस' जैसी फिल्में भी PVR में दस्तक देने वाली हैं।
लॉकडाउन के बाद फिल्मों को रिलीज करने वाला पहला सिनेमाघर
इसी के साथ PVR देश का पहला ऐसा मल्टीप्लेक्स साबित हो गया है जो लॉकडाउन के बाद फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज करने जा रहा है। PVR ग्रुप के संयुक्त प्रबंध निदेशक संजीव कुमार बिजली का कहना है, "हम सभी इस कठिन समय से बहुत परेशान हैं, लेकिन अब हम हॉलीवुड की अलग शैलियों वाली नौ फिल्में दर्शकों के लिए लेकर आ रहे हैं। जैसे ही सिनेमाघर दोबारा खुलेंगे इन्हें देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा।"
सुरक्षा का रखा जाएगा पूरा ध्यान
संजीव ने आगे कहा कि वे फिल्मों को सिनेमाघर में ही रिलीज करने पर भरोसा कर सकते हैं क्योंकि बड़े पर्दे पर फिल्में देखने का अनुभव और कहीं नहीं मिल सकता। उन्होंने कहा, "सिनेमाघर खुलने के बाद हम फिल्मों को रिलीज करने का पहला कदम बढ़ा रहे हैं। यहां सुरक्षा के लिए सभी प्रोटोकॉल को ध्यान में रखा गया है। साथ ही दर्शकों को घर से बाहर निकलकर अपनी पसंदीदा फिल्में देखने का मौका मिलेगा।"
डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही हैं फिल्में
पिछले कुछ दिनों से कई मेकर्स ने लॉकडाउन में सिनेमाघर बंद होने के कारण हुए नुकसान की वजह से अपनी फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज करने का फैसला किया है। हाल ही में आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। वहीं जल्द ही विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है। इस कारण मल्टीप्लेक्स मालिकों ने नाराजगी भी जताई थी।
कब खुलेगें सिनेमाघर?
गौरतलब है कि पिछले ही दिनों खबर आई थी कि केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने कुछ प्रदर्शकों के साथ मीटिंग की थी। जिसमें सभी के आग्रह पर उन्हें आश्वासन दिया गया था कि जुलाई से सिनेमाघर दोबारा खोले जा सकते हैं।