कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और वे अभी क्वारंटाइन में हैं। ट्रंप ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। ट्रंप की एक शीर्ष सहयोगी के संक्रमित पाए जाने के बाद ट्रंप और मेलानिया ने टेस्ट कराया था। ट्रंप का संक्रमित पाया जाना राष्ट्रपति चुनाव से चंद हफ्ते पहले उनके प्रचार अभियान के लिए एक बड़ा झटका है। बता दें कि अमेरिका में 3 नवंबर को वोटिंग होनी है।
ट्रंप ने खुद ट्वीट कर दी संक्रमित पाए जाने की जानकारी
ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज फर्स्ट लेडी और मुझे कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। हम तत्काल अपनी क्वारंटाइन और इलाज की प्रक्रिया शुरू करेंगे। हम एक साथ इससे पार पाएंगे।' वहीं मेलानिया ने कहा, 'जैसा कि इस साल कई अमेरिकी कर चुके हैं, राष्ट्रपति और मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद घर पर क्वारंटाइन कर रहे हैं। हम अच्छा महसूस कर रहे हैं और मैंने अपने आने वाले सभी कार्यक्रम टाल दिए हैं।'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- दोस्त ट्रंप के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं
इस बीच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ट्रंप और मेलानिया के जल्द ठीक होने की कामना की है। उन्होंने लिखा, 'मेरे दोस्त अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी के जल्द ठीक होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।'
ट्रंप की करीबी सहयोगी होप हिक्स को पाया गया था संक्रमित
बता दें कि फरवरी से ट्रंप की निजी सलाहकार के तौर पर काम कर रही होप हिक्स को गुरूवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। वह अक्सर ट्रंप के साथ सफर करती थीं और इसी मंगलवार को एयरफोर्स वन में उनके साथ क्लीवलैंड के लिए गई थीं जहां डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन के साथ ट्रंप की बहस होनी थी। इसके अलावा उन्होंने बुधवार को मरीन वन हेलीकॉप्टर में भी ट्रंप के साथ सफर किया था।
मरीन वन में सफर के बाद हिक्स में दिखे थे संक्रमण के लक्षण
अमेरिकी मीडिया में अनाम सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ट्रंप के साथ मरीन वन में सफर करने के बाद हिक्स में कोरोना वायरस से संक्रमण के लक्षण दिखे थे जिसके बाद उन्हें आइसोलेट कर उनका टेस्ट किया गया था। हिक्स के संक्रमित पाए जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा था, "मैंने टेस्ट कराया है क्योंकि हमने (हिक्स और ट्रंप) एक साथ काफी समय बिताया था। फर्स्ट लेडी ने भी टेस्ट कराया है।"
राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप के लिए एक बड़ा झटका
गौरतलब है कि ट्रंप को ऐसे समय पर संक्रमित पाया गया है जब राष्ट्रपति चुनाव में एक महीने का ही समय रह गया है और इसका चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है। उनके और डेमोक्रेडिट पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन के बीच एक बहस हो चुकी है और दो और बहसें होनी हैं। लेकिन अब ट्रंप के संक्रमित पाए जाने के बाद ट्रंप उनके चुनाव प्रचार पर बेहद बुरा असर पड़ना लगभग तय है।
अमेरिका और दुनिया में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?
अगर कोरोना वायरस महामारी की स्थिति की बात करें तो अमेरिका दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है और जहां अब तक 72.77 लाख लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 2.07 लाख लोगों की मौत हुई है। वहीं पूरी दुनिया में अब तक लगभग 3.42 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 10.21 लाख लोगों की मौत हुई है। 63.94 लाख मामलों और 99,773 मौतें के साथ भारत दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है।