
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 53 लाख पार, बीते दिन 95,880 मरीज हुए ठीक
क्या है खबर?
भारत में कोरोना वायरस के 90,000 से अधिक नए मामले सामने आने का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में देशभर में 93,337 नए मामले सामने आए और 1,247 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 53,08,014 हो गई है, वहीं 85,619 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 10,13,964 हो गई है।
रिकवरी रेट और टेस्टिंग
बीते दिन ठीक हुए रिकॉर्ड मरीज
ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 95,880 मरीज ठीक हुए, जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक हैं। इसी के साथ देश में ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 42,08,431 हो गई है और रिकवरी रेट 78.86 प्रतिशत है।
इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 8,81,911 टेस्ट किए गए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में कुल 6.24 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं।
बयान
वैक्सीन के लिए अभी तक भारत की किसी के साथ डील नहीं- चौबे
स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने बताया है कि अगले साल की पहली तिमाही में भारत में प्रभावी वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक भारत ने वैक्सीन की खरीद को लेकर किसी भी कंपनी के साथ कोई समझौता नहीं किया है।
एक और सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक और जाइडस कैडिला की संभावित वैक्सीन ने पहले चरण में शानदार नतीजे दिए हैं। ये दोनों स्वदेशी वैक्सीन हैं।
घटना
गुजरात में अस्पताल कर्मियों की कथित पिटाई से मरीज की मौत
गुजरात के राजकोट के सरकारी अस्पताल में स्टाफ के हाथों कथित तौर पर पीटे जाने वाले कोरोना संक्रमित मरीज प्रभाकर पाटिल की मौत हो गई है।
अस्पताल ने इस मामले में अपना बचाव करते हुए कहा है कि वह खुद को और वहां भर्ती दूसरे मरीजों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा था और उसे रोकने की कोशिश की गई थी।
वहीं प्रभाकर के भाई विलास पाटिल ने उसकी मौत के लिए अस्पताल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।
कोरोना संकट
दुनियाभर में 9.5 लाख मौतें
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में तीन करोड़ से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 9.50 लाख लोगों की मौत हुई है।
सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में लगभग 67.23 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.99 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जहां भारत से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।
तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 44.95 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.36 लाख मरीजों की मौत हुई है।