बेहद स्टाइलिश हैं 1.5 लाख तक की कीमत वाली ये साइकिलें, चलाने में आएगा दोगुना मजा

कोरोना काल में भारत में साइकिल की बिक्री में काफी बढ़ावा देखने को मिला है। घर से ही ऑफिस का काम करने के कारण लोगों ने अपनी फिटनेस पर ध्यान देने के लिए साइकिल का उपयोग करना शुरू किया है। भारत में अच्छी बाइक्स के साथ-साथ अच्छी-अच्छी साइकिलें भी उपलब्ध हैं, जिनमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। नई साइकिल खरीदने से यहां से पहले भारत में 1.5 लाख रुपये तक में मिलने वाली साइकिलों के बारे में जरूर जानें।
स्कॉट स्पीडस्टर 10 डिस्क में एक एल्यूमीनियम फ्रेम दिया गया है, जिसके कारण इसका वजन अन्य साइकिलों की तुलना में 10 किलो तक ज्यादा है। हालांकि, राइडर को आराम देने के लिए फ्रेम को अलग-अलग बिंदुओं पर पतला बनाया गया है। साइकिल में सभी केबल फ्रेम के अंदर लगी हैं ताकि यह बाहर से दिखने में अच्छी लगे। इसके टायर्स अन्य रेस वाली साइकिलों की तुलना में अधिक मोटे हैं। भारत में यह 1.25 लाख रुपये में उपलब्ध है।
ट्रेक डोमेन AL 5 डिस्क भारत में मिलने वाली बेहतरीन साइकिलों में से है। कार्बन फ्रेम के कारण यह अन्य साइकिलों की अपेक्षा हल्की है। भारतीय बाजार में यह 1.4 लाख रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये के बीच में और दो कलर वेरिएंट लिथियम ग्रे के साथ ट्रेक ब्लैक और फैक्ट्री ऑरेंज के साथ लिथियम ग्रे में उपलब्ध है। शक्तिशाली हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और हैंडलबार के कारण राइडर को इसे चलाने पर अधिक थकान महसूस नहीं होती।
हल्के एल्यूमीनियम फ्रेम पर बनी BMC टीममशीन ALR वन में उसकी कीमत के अनुसार वो फीचर्स नहीं मिलते हैं, जो इतनी कीमत वाली अन्य साइकिलों में उपलब्ध हैं। इसके बावजूद इसे लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है और यह अच्छी साइकिलों में गिनी जाती है क्योंकि यह सभी तरह के इलाकों में चलाने में आसान है। इसका टायर क्लीयरेंस 28mm का है। भारत में यह 1.4 लाख रुपये में मिलती है।
कार्बन फ्रेम पर बनी स्कॉट एडिक्ट 30 को खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया, जो अधिक स्पीड में साइकिल नहीं चलाना चाहते। यह उन राइडर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो धीमी गति में साइकिल चलाने का आनंद लेना चाहते हैं। यह काफी हल्की साइकिल है। इसका वजन 8 किलो से भी कम है। अच्छी सीट और बेहतर व्हील के साथ-साथ यह नए साइकिल राइडर्स के लिए अच्छी है। इसकी कीमत भारत में 1.3 लाख रुपये है।
ऊपर बताई गईं साइकिलों के अलावा भारत में 1.5 लाख रुपये में मिलने वाली अच्छी साइकिलों में बर्गामोंट ग्रैंड्योरेंस 6.0 का नाम भी शामिल है। कीमत के अनुसार इसमें कई अच्छी चीजें दी गई हैं। इसे अल्ट्रा लाइट ट्यूबिंग एलॉय फ्रेम पर बनाया गया है। इसका वजन अधिक नहीं है। बता दें कि बर्गामोंट ग्रैंड्योरेंस 6.0 साइकिल हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक से लैस है। भारतीय बाजार में यह 1.3 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है।