चीन में सीफूड की पैकिंग पर पाया गया कोरोना वायरस, दो कर्मचारी संक्रमित
चीन में सीफूड की कुछ पैकिंग पर कोरोना वायरस पाया गया है। ये पैकिंग एक आयातक कंपनी द्वारा स्टोर की गई थीं। कंपनी के दो कर्मचारियों को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, हालांकि उनमें कोई लक्षण नहीं थे। इस घटना के बाद चीन के उस दावे को दम मिला है जिसमें वह सीफूड की पैकेटों पर कोरोना वायरस मौजूद होने की बात कहता रहा है और परिणामस्वरूप उसने अपनी चेकिंग बढ़ा रखी है।
कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद किया गया था पैकेटों का टेस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ताजा मामला चीन के पूर्वी शहर किंगडाओ का है। यहां एक रूटीन चेकअप के दौरान सीफूड आयात करने वाली एक कंपनी के दो कर्मचारियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिसके बाद कंपनी के अन्य कर्मचारियों और पैकेटों को भी जांचा गया। इस जांच में कंपनी के 51 पैकेटों पर कोरोना वायरस पाया गया। राहत वाली बात ये रही कि इनमें से कोई भी पैकेट बाजार नहीं पहुंचा था।
संक्रमित कर्मचारियों के करीबी संपर्क में रहे लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
किंगडाओ नगर स्वास्थ्य आयोग ने मामले पर बयान जारी करते हुए कहा कि संक्रमित पाए गए दो कर्मचारियों में लक्षण नहीं थे और उनके करीबी संपर्क में आने वाले 147 लोगों में से किसी को भी संक्रमित नहीं पाया गया है। आयोग ने इस बात की जानकारी भी नहीं दी कि पैकेट में कौन सा सीफूड था और ये कहां से आया था। कंपनी के नाम का भी खुलासा नहीं किया गया है।
बीजिंग में सीफूड बाजार से बीजिंग में फैला था संक्रमण
बता दें कि इससे पहले जून में बीजिंग के एक बाजार के मांस और सीफूड में भी कोरोना वायरस पाया गया था। इसकी वजह से शहर में फिर से कोरोना वायरस फैल गया था और लगभग 335 लोगों को संक्रमित पाया गया था। हालांकि शहर के कई हिस्सों में लॉकडाउन लगाकर चीन इस क्लस्टर पर काबू पाने में कामयाब रहा। चीन ने ब्राजील से आने वाले सीफूड में कोरोना का संक्रमण मिलने का दावा भी किया था।
चीन ने कड़े किए सीफूड और मांस के आयात के नियम
इन मामलों के बाद चीन ने बाहर से आयात किए जाने वाले सीफूड की चेकिंग बढ़ा दी थी और कुछ विदेशी कंपनियों से आने वाले मांस के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था। चीन के सीमा-शुल्क विभाग ने किसी कंपनी के खाद्य पदार्थो के कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने पर उस कंपनी के आयात को एक हफ्ते के लिए निलंबित करने की धमकी भी दी थी। तीसरी बार ऐसा होने पर चार हफ्ते के निलंबन की बात कही गई थी।
चीन से ही शुरू हुई थी कोरोना वायरस महामारी
बता दें कि कोरोना वायरस पिछले साल दिसंबर में चीन से ही फैलना शुरू हुआ था और अब चीन ने तो इस पर काबू पा लिया है, लेकिन बाकी दुनिया इस महामारी से जूझ रही है। 'जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी' के अनुसार, पूरी दुनिया में अब तक 3.23 करोड़ इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 9.81 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका, भारत और ब्राजील इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।