कोरोना वायरस: भारत में संक्रमितों की संख्या 59 लाख पार, बीते दिन मिले 85,362 नए मरीज
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 85,362 नए मामले सामने आए और 1,089 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 59,03,932 हो गई है, वहीं 93,379 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 9,60,969 हो गई है। साथ ही बीते दिन महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा रही।
रिकवरी रेट लगभग 82 प्रतिशत
ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 93,420 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ देश में ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 48,49,584 हो गई है और रिकवरी रेट 81.74 प्रतिशत है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 13,41,535 टेस्ट किए गए गए। इससे पहले दिन रिकॉर्ड 14,92,409 टेस्ट हुए थे। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में लगभग 7.02 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं।
शुरुआती चरणों में सफल साबित हुई जॉनसन एंड जॉनसन की संभावित वैक्सीन
जॉनसन एंड जॉनसन की संभावित कोरोना वायरस की वैक्सीन शुरुआती ट्रायल में कोरोना वायरस के खिलाफ मजबूत प्रतिक्रिया देने में सफल हुई है। शुक्रवार को वैक्सीन के शुरुआती से लेकर मध्य चरण तक के ट्रायल के आंतरिक नतीजे प्रकाशित हुए हैं। Ad26.COV2.S नामक इस वैक्सीन के कोई गंभीर साइड इफेक्ट भी देखने को नहीं मिले हैं। कंपनी की यह एक खुराक वाली वैक्सीन होगी। आप यहां टैप कर इसके बारे में विस्तार से जान सकते हैं।
दुनियाभर में 3.24 करोड़ लोग संक्रमित
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 3.24 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 9.87 लाख लोगों की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 70.33 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और लगभग 2.4 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जहां भारत से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 46.9 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.40 लाख मरीजों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस से जा सकती है 20 लाख लोगों की जान- WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को कहा कि अगर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वैश्विक स्तर पर अथक प्रयास नहीं किए गए तो 20 लाख लोग इसका शिकार बन सकते हैं। संगठन के आपातकालीन कार्यक्रमों के निदेशक माइकल रेयान ने कहा अभी तक लगभग 10 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। अगर लोग और देश साथ मिलकर इस संकट का सामना नहीं करते हैं तो 20 लाख लोगों की मौत हो सकती है।