Page Loader
कोरोना वायरस: अमेरिका में 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 1,169 लोगों की मौत

कोरोना वायरस: अमेरिका में 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 1,169 लोगों की मौत

Apr 03, 2020
01:37 pm

क्या है खबर?

दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है और अमेरिका में इसकी वजह से पिछले 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 1,169 लोगों की मौत हुई है। ये कोरोना वायरस की वजह से किसी भी देश में एक दिन में हुई सबसे अधिक मौतें हैं। इससे पहले इटली में 27 मार्च को 969 लोगों की मौतें हुई थीं। 'जोन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी' के कोरोना वायरस ट्रैकर द्वारा जारी ये आंकड़ा बुधवार रात 8:30 बजे से गुरूवार रात 8:30 बजे तक का है।

संकट

अमेरिका में अब तक लगभग 6,000 मौतें, 2.5 लाख हुए संक्रमित

इसी के साथ अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा 5,926 पहुंच गया है। वहीं लगभग 2.5 लाख अमेरिकी लोग अब तक इससे संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमणों के मामले में अमेरिकी दुनिया में पहले स्थान पर है, वहीं मौतों के मामले में तीसरे स्थान पर है। इटली और स्पेन में वायरस की वजह से सबसे अधिक मौतें हुई हैं। इटली में अब तक 13,915 और स्पेन में 10,348 लोग इसका शिकार हो चुके हैं।

कोरोना से जंग

अमेरिका में 30 अप्रैल तक लागू रहेंगी सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइंस

बता दें कि अमेरिका ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय लॉकडाउन का ऐलान तो नहीं किया है लेकिन लोगों को 30 अप्रैल तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है। इसके अलावा राज्यों ने अपने स्तर पर छोटे-छोटे लॉकडाउन का ऐलान किया है। अमेरिकी सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में एक लाख से लेकर 2.5 लाख लोगों तक की मौत हो सकती है।

गहरा संकट

ट्रंप बोले- बेहद कठिन होंगे आने वाले दो-तीन हफ्ते

कोरोना वायरस से नुकसान के अनुमानों को देखने के बाद पहले इसे लेकर नरम रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी अब गंभीर होते नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि अमेरिका के लिए अगले दो-तीन हफ्ते बेहद कठिन होने जा रहे हैं। बता दें कि माना जा रहा है कि अमेरिका में अगले एक-दो हफ्ते में कोरोना वायरस के मामले अपने चरम पर होंगे। गुरूवार को मौत के आंकड़ों से इसकी झलक भी मिलती है।

कोरोना का प्रकोप

पूरी दुनिया में मौत का आंकड़ा 50,000 के पार

अगर पूरी दुनिया की बात करें तो कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 10 लाख पार कर गई है। अब तक 10 लाख 16 हजार 128 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। इससे मरने वालों की संख्या भी 50,000 से अधिक हो गई है और अब तक 53,069 इसके कारण जान गंवा चुके हैं। इटली, स्पेन और अमेरिका के बाद फ्रांस में सबसे अधिक 5,380 लोग इसके कारण जान गंवा चुके हैं। चीन में 3,322 लोगों की मौत हुई है।

जानकारी

भारत में 2,301 संक्रमित, 56 की मौत

भारत की बात करें तो पिछले कुछ दिनों में नए मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है लेकि स्थिति अभी भी काबू में बनी हुई है। शुक्रवार सुबह नौ बजे तक 2,301 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 56 की मौत हुई है।