कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में जान गंवाने वाला हर पांचवां शख्स अमेरिकी
क्या है खबर?
अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या दो लाख के नजदीक पहुंच गई है।
अगर इसे पूरी दुनिया के हिसाब से देखें तो कोरोना वायरस के कारण मरने वाला हर पांचवा शख्स अमेरिकी है।
खबर लिखे जाने तक अमेरिका में 68.57 लाख लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी थी और 1,99,884 लोग इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके थे।
गौरतलब है कि अमेरिका कोरोना से सर्वाधिक बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
कोरोना का प्रकोप
हर रोज हो रही औसतन 800 लोगों की मौत
अमेरिका में कोरोना के कारण मरने वालों लोगों में से 70 प्रतिशत की उम्र 65 साल से अधिक है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) की तरफ से यह जानकारी दी गई है।
वहीं एक विश्लेषण में सामने आया है कि अमेरिका में हर रोज औसतन 800 कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही है। यहां पिछले हफ्ते में चार हफ्तों की गिरावट के बाद मृत्यु दर में इजाफा देखा गया है।
जानकारी
साल के अंत तक मृतकों का आंकड़ा 3.78 लाख पहुंचने का अनुमान
तेजी से बढ़ते संक्रमितों के बीच वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के हेल्थ इंस्टीट्यूट ने अनुमान जताया है कि साल के अंत तक अमेरिका में 3.78 लाख लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी होगी। तब तक रोजाना मरने वालों का आंकड़ा 3,000 तक हो जाएगा।
आंकड़े
अमेरिका में दुनिया की 4 प्रतिशत आबादी, लेकिन मौतें 20 प्रतिशत
अमेरिका में दुनिया की 4 प्रतिशत आबादी रहती हैं और यहां कोरोना के कारण दुनिया के हुई कुल मौतों में से 20 प्रतिशत मौतें हुई हैं।
अगर आबादी के लिहाज से यहां की दैनिक मृत्यु दर को देखे तो यह यूरोपीय संघ से चार गुना ज्यादा है।
अल जजीरा के अनुसार, बीते दो हफ्तों से टेक्सस और फ्लोरिडा और कैलिफॉर्निया में सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं। वहीं सबसे ज्यादा मौतें (32,099) यहां न्यूयॉर्क में हुई हैं।
आलोचना
ट्रंप के नेतृत्व पर उठ रहे सवाल
अमेरिका में कोरोना के चलते बिगड़ी स्थिति के कारण राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं, जो दोबारा राष्ट्रपति बनने की रेस में हैं।
उनके प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा, "डोनाल्ड ट्रंप के झूठ और अक्षमता के कारण हमने पिछले छह महीनों में अमेरिकी जिंदगियों का इतिहास में सबसे गंभीर अंत देखा है।"
उन्होंने कहा कि ट्रंप इस मामले में पूरी तरह असफल हुए हैं, जिसकी कीमत अमेरिका को चुकानी पड़ी है।
बयान
ट्रंप बोले- सबसे बुरी स्थिति से गुजर चुका अमेरिका
दूसरी तरफ कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या के बीच ट्रंप का कहना है कि अमेरिका सबसे बुरी स्थिति से गुजर चुका है।
इससे पहले उन्होंने यह बात भी स्वीकार की थी कि शुरुआत में उन्होंने कोरोना वायरस के खतरे को कम समझा था क्योंकि वो 'डर पैदा नहीं करना' चाहते थे।
कोरोना वायरस से निपटने के उनके तरीकों और अर्थव्यवस्था पर इसके असर के कारण कई लोग ट्रंप के विरोध में आ गए हैं।
कोरोना वायरस
दुनियाभर में कितने लोग संक्रमित
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3.13 करोड़ हो गई है। इनमें से 9.65 लाख संक्रमितों की मौत हुई है।
संक्रमितों के मामले में अमेरिका के बाद भारत दूसरे स्थान है। यहां अब तक 55.62 लाख लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और 88,935 मौतें हुईं हैं।
मृतकों के मामले में अमेरिका और ब्राजील से आगे हैं। ब्राजील में 45.58 लाख संक्रमितों में से 1.37 लाख मरीजों की मौत हुई है।