अगर इजरायल हमले रोके तो सभी बंधकों को छोड़ने को तैयार हमास- रिपोर्ट
इजरायल-हमास युद्ध के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर अचानक हमले करने वाले फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने सभी बंधकों को एक शर्त पर रिहा करने की पेशकश की है। हमास ने कहा है कि अगर इजरायली सेना गाजा पट्टी पर बमबारी बंद कर दे तो वह सभी बंधकों को तुरंत रिहा करने को तैयार है। हमास के पास इजरायल और अन्य देशों के लगभग 200 बंधक हैं।
1 घंटे में भीतर सभी बंधकों को रिहा करने को तैयार हमास
NBC की रिपोर्ट के अनुसार, हमास ने कहा है कि अगर इजरायल गाजा पट्टी में अपने सैन्य हमलों को रोक देता है तो वह एक घंटे के भीतर सभी बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार है। उसने पहले अमेरिका, इजरायल और कतर के अधिकारियों के साथ बातचीत में बंधक बनाए लोगों में से केवल बच्चों और महिलाओं को छोड़ने पर सहमति जताई थी। मंगलवार को गाजा में अस्पताल पर हवाई हमले के बाद हमास ने ये बयान दिया है।
गाजा अस्पताल पर हमले में कम से कम 500 नागरिकों की मौत
गाजा पट्टी के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य गाजा के अल अहली अरबी बापिस्ट अस्पताल पर हुए हमले में कम से कम 500 लोग मारे गए, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। मृतकों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। हमले के विरोध में फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक में सैंकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए हैं। फिलिस्तीनी राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास ने 3 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
इजरायली सेना ने अस्पताल पर हमले के लिए इस्लामिक जिहाद को ठहराया जिम्मेदार
इजराइल रक्षा बलों (IDF) ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर गाजा के अस्पताल पर हमले से इनकार किया है। इजरायली बलों ने कहा कि आतंकी संगठन इस्लामिक जिहाद का एक असफल रॉकेट लॉन्च अस्पताल से टकराया। उन्होंने कहा कि उनके पास उनके दावे का समर्थन करने के लिए सैटेलाइट तस्वीरें और वीडियो हैं। उन्होंने एक वीडियो साझा भी किया है, जिसमें अस्पताल के पास से रॉकेट लॉन्च होते हुए देखे जा सकते हैं।
इजरायल-हमास युद्ध में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की मांग
इजरायल के हमले के जवाब में फिलिस्तीनी मुक्ति संगठन ने एक बयान में कहा, "जो हो रहा है, वह नरसंहार है। हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस नरसंहार को रोकने के लिए तुरंत हस्तक्षेप करने का आह्वान करते हैं और अब चुप्पी स्वीकार्य नहीं है।"
7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर किया था हमला
7 अक्टूबर को हजारों रॉकेटों की बौछार के बाद हमास ने इजराइली बलों के साथ चल रहे खूनी युद्ध को जन्म दिया था। इस हमले को हमास ने ऑपरेशन 'अल अक्सा फ्लड' बताया था। इसके बाद से ही गाजा में इजरायली सेना की लगातार जवाबी कार्रवाई जारी है। युद्ध में दोनों पक्षों की ओर कम से कम 4,208 आम लोगों की जान जा चुकी है, जबकि इजरायल ने हमास के 1,500 से अधिक आतंकी मार गिराए हैं।