इमरान ने दिया मोदी के पत्र का जवाब, लिखा- बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाना जरूरी
क्या है खबर?
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री मोदी के भेजे पत्र का जवाब देते हुए कहा है कि दोनों देशों के बीच लंबित मुद्दों के समाधान के लिए सार्थक और नतीजे देने वाली बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाना जरूरी है।
खान ने यह पत्र प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से पाकिस्तान दिवस के मौके पर भेजी गई बधाइयों के जवाब में लिखा है।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में जम्मू-कश्मीर विवाद का भी जिक्र किया है।
पत्र
खान ने अपने पत्र में क्या लिखा?
इमरान खान ने अपने पत्र में लिखा कि पाकिस्तानी लोग भारत समेत सभी पड़ोसी देशों के साथ शांति और सहयोग चाहते हैं।
उन्होंने आगे लिखा, 'हम मानते हैं कि दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता भारत और पाकिस्तान के बीच सभी लंबित मुद्दों, खासकर जम्मू-कश्मीर विवाद जैसे मामलों के समाधान पर निर्भर करती है।'
इमरान खान ने पत्र में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।
महत्व
इस वजह से महत्वपूर्ण है खान का जवाबी पत्र
इमरान खान द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के पत्र का जवाब देना कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इसकी एक वजह यह है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर भी इमरान खान को पत्र भेजा था, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया था।
उस पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा था कि अगर पाकिस्तान भारत के साथ संबंध सुधारना चाहता है तो उसे आतंकवाद और हिंसा से मुक्त माहौल बनाना होगा।
पत्र
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में लिखी थीं ये बातें
पाकिस्तान दिवस के मौके पर भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र लिखकर इमरान खान को बधाई संदेश भेजा था।
मोदी ने अपने पत्र में लिखा था कि एक पड़ोसी देश के तौर पर भारत पाकिस्तान के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध चाहता है। इसके लिए आतंकवाद और दुश्मनी से रहित भरोसे का वातावरण अनिवार्य है।
इससे पहले उन्होंने इमरान खान के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उनके जल्द ठीक होने की कामना करने वाला ट्वीट किया था।
द्विपक्षीय संबंध
सुधर रहे हैं भारत और पाकिस्तान के रिश्ते
प्रधानमंत्री मोदी और इमरान खान के बीच ये पत्राचार ऐसे समय पर हुआ है जब भारत और पाकिस्तान के संबंधों में सुधार हो रहा है।
पिछले महीने ही दोनों देशों की सेनाओं के बीच नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलीबारी बंद करने की सहमति बनी थी। इसके अलावा इसी महीने ढाई साल बाद दोनों देशों के बीच सिंधु जल समझौते पर चर्चा हुई थी।
दोनों देशों के सुधरते रिश्तों के पीछे संयुक्त अरब अमीरात की कोशिश बताई जा रही है।
जानकारी
व्यापार बहाल करने के लिए पाकिस्तान सरकार की बैठक
भारत के साथ व्यापारिक संबंध बहाल करने के लिए इमरान खान सरकार की आज अहम बैठक होनी है।
इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि पाकिस्तान के आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति भारत से चीनी और कपास का आयात शुरू करने पर फैसला लेगी।
बता दें कि अगस्त, 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते खत्म कर लिए थे।