खत्म हुआ इंतजार, भारत में लॉन्च हुई जगुआर की इलेक्ट्रिक SUV I-पेस
लंबे इंतजार के बाद लग्जरी ऑटो कंपनी जगुआर ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV I-पेस को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे तीन वेरिएंट्स S, SE और HSE में देश में उतारा गया है। इसकी शुरुआती कीमत एक करोड़ रुपये से ऊपर है। अपने शानदार फीचर्स और दमदार बैटरी के कारण यह इलेक्ट्रिक कार लॉन्चिंग से पहले से ही काफी चर्चा में थी। इसे खरीदने से पहले इसके बारे में विस्तार से जान लें।
इन लाइटिंग फीचर्स से लैस है कार
जगुआर I-पेस को कंपनी ने आकर्षक लुक दिया है। इसमें क्रोम एक्सेंट के साथ एक बोल्ड ग्रेल, मस्कुलर बोनट और रियर डिफ्यूजर लगाया गया है। बेहतर लाइटिंग के लिए कंपनी की यह इलेक्ट्रिक कार LED हेडलाइट्स, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और LED टेल लाइट्स से लैस है। इसके अलावा जगुआर I-पेस में ब्लैक आउट बी पिलर्स, इंडिकेटर माउंटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs) और 19 इंच के एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।
क्या है कार की रेंज?
जगुआर I-पेस में दो परमानेंट मैगनेटिक सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर्स लगाई गई हैं। इसमें दी गई 90kWh की दमदार बैटरी कार को 389bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 696Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। बता दें कि यह इलेक्ट्रिक कार 4.8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। साथ ही इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 470 किलोमीट की दूरी तय कर सकती है।
केबिन में दी गईं ये सुविधाएं
रेंज और डिजाइन के अलावा जगुआर की इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार का केबिन भी शानदार है। जगुआर I-पेस के बड़े केबिन में पैनोरमिक ग्लास सनरूफ की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें अडेपटिव क्रूज कंट्रोल के साथ एक पावर स्टीयरिंग व्हील और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें एक 'फ्लोटिंग' सेंटर कंसोल, पीवी प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम और वैकल्पिक मेरिडियन 3D सराउंड साउंड सिस्टम भी लगा है।
क्या है कीमत?
कंपनी ने इस कार में यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए छह एयरबैग्स, 360 डिग्री व्यू कैमरा और एक 'ड्राइवर कंडीशन मॉनिटर' दिया है। कीमत की बात करें तो इसके बेस मॉडल को 1.06 कोरड़ रुपये में और टॉप मॉडल को 1.12 करोड़ रुपये में लॉन्च किया है। बता दें कि इसकी लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने अपने सभी शोरूम्स को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तैयार कर लिया था ताकि ग्राहकों को इसे खरीदने में दिक्कत न आए।