मुंबई: अस्पताल में आग से 10 मौतें, मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों से माफी मांगी
क्या है खबर?
मुंबई के भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम्स मॉल की तीसरी मंजिल पर बने एक कोरोना अस्पताल में गुरुवार देर रात अचाकन लगी आग में जान गंवाने वाले 10 कोरोना मरीजों के परिजनों से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने माफी मांगी है।
इतना ही उन्होंने घटना के लिए जिम्मेदार पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी भरोसा दिया है।
बता दें कि घटना को लेकर अब तक की जांच में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है।
प्रकरण
अस्पताल में आग लगने से हुई 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत
बता दें कि मुंबई के भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम्स मॉल की तीसरी मंजिल पर सनराइज अस्पताल में कोरोना मरीजों का उपचार किया जा रहा था।
गुरुवार को अस्पताल में कुल 76 मरीजों का इलाज चल रहा था, जिनमें से 73 कोरोना संक्रमित थे।
रात करीब 12 बजे अचानक अस्पताल में आग लग गई थी। इससे वेंटीलेर पर मौजूद 10 मरीजों की मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने अन्य मरीजों को बचाकर अलग-अलग अस्पतालों में भेज दिया।
जानकारी
सुबह तक पाया गया आग पर काबू
घटना की जानकारी देते हुए एक पुलिसकर्मी ने बताया कि आग लगने से 10 लोगों की मौत हुई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 22-23 गाड़ियों को लगाया गया। शुक्रवार सुबह तक जाकर अस्पताल परिसर में फैली आग पर काबू पाया गया।
हैरानी
मॉल में अस्पताल संचालित होने पर मेयर ने जताई थी हैरानी
आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मुंबई की मेयर ने मॉल में अस्पताल होने पर हैरानी व्यक्त की है।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "आग लगने के कारणों का अभी पता लगाया जाना बाकी है। मैंने पहली बार मॉल में कोई अस्पताल देखा है। यह एक गंभीर स्थिति है। सात मरीज वेंटिलेटर पर थे। कोरोना संक्रमितों समेत सभी मरीजों को दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।"
माफी
मुख्यमंत्री ठाकरे ने मृतकों के परिजनों से मांगी माफी
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, "घटना में जान गंवाने वाले सभी मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। घटना के समय ज्यादातर मृतक वेंटिलेटर पर थे। मेरी शोक संतृप्त परिवारों के प्रति संवेदना है और मैं उनसे माफी मांगता हूं।"
इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा, "पूरी घटना की गहतना से जांच की जा रही है। इसके लिए जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
लापरवाही
जांच में सामने आ रहे हैं अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही
घटना को लेकर बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने पहले ही जांच के आदेश दे दिए हैं। इसमें अब तक अस्पताल प्रबंधन की ही लापरवाही सामने आ रहे हैं।
इसको लेकर मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने कहा कि हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है। प्रारंभिक जांच में सनराइज अस्पताल के प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। ऐसे में जिम्मेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।
कोरोना वायरस
महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रही है मुंबई
कोरोना अस्पताल में आग लगने की यह घटना ऐसे समय हुई है, जब मुंबई कोरोना महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रही है। बीते कुछ दिनों से यहां रिकॉर्ड संख्या में मरीज मिल रहे हैं।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को मुंबई में संक्रमण के 5,504 नए मामले सामने आए।
महामारी की शुरुआत के बाद शहर में मिले दैनिक मामलों में यह सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले बुधवार को 5,285 लोग संक्रमित पाए गए थे।