#NewsBytesExplainer: कौन हैं ब्रिगेडियर 'डर्टी हैरी', जिन्हें इमरान खान ने ठहराया अपनी मुसीबतों के लिए जिम्मेदार?
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान खान को मंगलवार को पाकिस्तानी रेंजर्स ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। अपनी गिरफ्तारी से पहले इमरान ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक व्यक्ति 'ब्रिगेडियर' और 'डर्टी हैरी' का जिक्र किया था। उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके मौजूदा हालातों के लिए ये शख्स ही जिम्मेदार है। आइए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है।
इमरान खान ने क्या कहा था?
इमरान ने दावा किया कि ब्रिगेडियर ने उनकी हत्या की कोशिश की थी और पत्रकार अरशद शरीफ की हत्या के लिए भी यही शख्स जिम्मेदार है। उन्होंने पत्रकार अरशद की मां रिफत आरा अल्वी की उस चिट्ठी का हवाला दिया, जो उन्होंने पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश को लिखी थी। इंडिया टुडे की जांच में इस अधिकारी की पहचान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के अधिकारी ब्रिगेडियर फैसल नसीर के तौर पर की गई है।
कहां हुई थी पत्रकार अरशद की हत्या?
रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान की सरकार गिरने के बाद पाकिस्तान सेना की आलोचना करने वाले पत्रकार अरशद की केन्या में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या ने अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों, राजनेताओं और पत्रकारों के बीच पाकिस्तानी सैन्य संस्थान की गुंडागर्दी का संदेह पैदा किया। इससे पहले भी अरशद को पाकिस्तानी सेना की आलोचना करने पर धमकियां मिल चुकी थीं, जिसके बाद उन्होंने देश छोड़ दिया था।
क्यों हुई थी अरशद की हत्या?
अरशद की मां की चिट्ठी में पाकिस्तानी सेना के उस शक्तिशाली घेरे का जिक्र है, जिसमें पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और ISI के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम का नाम है। पत्रकार अरशद उनके खिलाफ खबर कर रहे थे। इसके बाद अरशद को ब्रिगेडियर मुहम्मद शफीक मलिक उर्फ 'गांजा शैतान', ब्रिगेडियर फहीन रजा और ISI के DG(C) मेजर जनरल नसीर की तरफ से धमकियां मिलनी शुरू हो गईं और फिर उनकी हत्या कर दी गई।
इमरान ने ISI अधिकारी फैसल नसीर पर क्या आरोप लगाए?
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ने ISI अधिकारी नसीर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि नसीर ने उन्हें दो बार मारने की कोशिश की और पत्रकार अरशद की हत्या के पीछे भी इसी अधिकारी का हाथ था। इमरान ने पहले कहा था कि सेना प्रमुख पाकिस्तान की राजनीति में सबसे शक्तिशाली व्यक्ति हैं और उन्होंने देश के भ्रष्ट माफियाओं को पनाह के लिए शक्तिशाली सैन्य घेरा बना लिया है।
कौन है ISI अधिकारी फैसल नसीर?
साल 1992 में नसीर को पाकिस्तानी सेना में नियुक्त किया गया था। पिछले साल अक्टूबर में उन्हें ब्रिगेडियर रैंक से मेजर जनरल के पद पर प्रमोशन दिया गया। उन्हें बलूचिस्तान और सिंध में किये कामों के लिए 'सुपर जासूस' भी कहा जाता है। पिछले साल मेजर जनरल नसीर को DG(C) नियुक्त किया गया, जिसका काम देश की आंतरिक सुरक्षा और प्रतिवाद संबंधी मामलों को संभालना है। ये पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI में दूसरा सर्वोच्च पद है।
पहली बार कब हुआ था 'डर्टी हैरी' का जिक्र?
नसीर का नाम पहली बार तब सामने आया था, जब उनके करीबी सहयोगी शाहबाज गिल को अगस्त, 2022 को इस्लामाबाद में गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान ही इमरान ने पहली बार नसीर को 'डर्टी हैरी' कहा था। हाल ही में PTI नेताओं ने तोशखाना मामले में इमरान पर लगे आरोपों के पीछे भी नसीर का हाथ बताया था। बता दें कि पिछले साल सत्ता से बाहर होने के बाद इमरान के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हो चुके हैं
इमरान की गिरफ्तारी से जुड़ा मौजूदा मामला क्या है?
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान को भ्रष्टाचार के आरोप में अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन पर प्रधानमंत्री रहने के दौरान एक वित्तीय समझौते के तहत गैरकानूनी आर्थिक लाभ अर्जित करने का आरोप है। उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसमें 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने लाठी डंडों से लैस होकर सेना के मुख्यालय में हमला किया था, जबकि कई जगहों पर आगजनी भी हुई है।