
शाहरुख से बोमन ईरानी तक, ये बॉलीवुड सितारे नहीं देखते अपनी फिल्में
क्या है खबर?
आमतौर पर बॉलीवुड में पहले फिल्में सिनेमाघरों में आती हैं। इसके बाद इसे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाता है। फिर टीवी पर भी फिल्मों का प्रसारण होता है।
हमारे यहां फिल्मों के प्रति दर्शकों में गजब का क्रेज देखने को मिलता है। लोग अपने चहेते कलाकारों की फिल्मों के टिकट पहले ही बुक करा लेते हैं।
क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के कुछ कलाकार अपनी फिल्में देखना पसंद नहीं करते। आइए इस सूची पर गौर फरमाते हैं।
#1
शाहरुख खान
इस कड़ी में पहला नाम शाहरुख खान का है। लोगों को हैरानी होगी कि शाहरुख अपनी फिल्में नहीं देखते हैं।
उन्होंने कहा था, "मेरे लिए मेरी फिल्म बच्चे जैसी है। अगर मैं सोचूंगा कि मेरी बेटी X बनेगी और वो Y के जैसी बनती है, तो भी वो मेरी बेटी ही रहेगी। मैं उससे उतना ही प्यार करूंगा। इसलिए मैं अपनी फिल्में नहीं देखता। मैंने अपनी फिल्म कभी पूरी एक साथ नहीं देखी। मैं उसे छोटे-छोटे पार्ट्स में देखता हूं।"
#2
बोमन ईरानी
बोमन ईरानी उन अभिनेताओं में शामिल हैं, जो अपने किरदारों को बेहद सहजता से निभाते हैं।
उन्हें भी अपनी फिल्में देखने में कोई रुचि नहीं है। इसको लेकर उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था।
उन्होंने कहा था, "मैं अपने बारे में काफी क्रिटिकल हूं। मैं खुद को पर्दे पर नहीं देख सकता। मैं अगर अपने आप को पर्दे पर देखूंगा, तो खुद में ही कई सारी कमियां निकाल दूंगा।"
#3
जिमी शेरगिल
जिमी शेरगिल ने काबिलियत के बल पर अपनी पहचान बनाई है। वह एक सशक्त अभिनेता के तौर पर उभरे हैं। उन्होंने कई यादगार फिल्मों में अपने अभिनय का रंग जमाया है।
वह भी अपनी खुद की फिल्में देखना पसंद नहीं करते।
उन्होंने एक बार कहा था, "मेरे पास अपनी फिल्म ना देखने के कई कारण हैं। मेरी फिल्म चाहे कितनी ही बड़ी क्यों ना हो, लेकिन मैं अपनी फिल्म कभी नहीं देखता हूं।"
#4
इमरान खान
आमिर खान के भांजे और अभिनेता इमरान खान को भला कौन नहीं जानता। काफी समय से इमरान किसी फिल्म का हिस्सा नहीं बने हैं।
इमरान भी अपनी फिल्में देखने से परहेज करते हैं।
उन्होंने कहा था, "मैंने 'जाने तू या जाने ना' रिलीज होने के एक साल बाद देखी थी। जब मैं अपनी फिल्में देखता हूं, तो सोचता हूं कि ये सीन और भी अधिक परफेक्शन के साथ किया जा सकता था। इसलिए मैं अपनी फिल्में देखने से बचता हूं।"