Page Loader
पाकिस्तान: इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में हिंसक प्रदर्शन, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ 
इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शन

पाकिस्तान: इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में हिंसक प्रदर्शन, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ 

लेखन नवीन
May 10, 2023
11:05 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थक देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन भी हुए, जिसमें कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई। हिंसा को देखते हुए पूरे पाकिस्तान में धारा 144 लागू कर दी गई है। आइए जानते हैं कि इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में अब तक क्या-क्या हुआ।

प्रदर्शन

समर्थकों ने सेना मुख्यालय और गर्वनर हाउस पर किया हमला 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पेशावर और इस्लामाबाद समेत लगभग सभी बड़े शहरों में PTI कार्यकर्ता उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कल शाम रावलपिंडी स्थित पाकिस्तान सेना के मुख्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके अलावा कुछ प्रदर्शनकारियों ने लाहौर में गर्वनर हाउस पर भी हमला करते हुए इसमें आगजनी और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया।

ट्विटर पोस्ट

प्रदर्शनकारियों ने सेना के चेक पोस्ट को लगाई आग

प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने एयरबेस पर भी किया हमला 

पेशावर में भी इमरान के समर्थकों ने जगह-जगह हिंसा और आगजनी की घटना को अंजाम दिया। यहां प्रदर्शनकारियों ने मियांवली एयरबेस पर हमला करते हुए एक डमी लड़ाकू विमान को आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने यहां रेडियो स्टेशन की इमारत को भी आग लगा दी और उन्हें खदेड़ने के लिए सुरक्षाबलों को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस दौरान गोलियों चलने की आवाज भी सुनाई दी।

हाई कोर्ट

इमरान को हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत

PTI ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में इमरान की गिरफ्तारी के विरोध में अपील की थी, लेकिन हाई कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को वैध करार दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद इमरान को अभी कोई राहत नहीं मिलती दिख रही है। PTI नेता फवाद चौधरी ने कोर्ट के इस फैसले को गलत ठहराया है। उन्होंने कहा कि इमरान की जमानत पर फैसला दिए बिना ये गिरफ्तारी अवैध है और पार्टी इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।

विरोध

PTI नेताओं ने की इस्लामाबाद में इकट्ठा होने की अपील

PTI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए इमरान समर्थकों, पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ता से बुधवार सुबह 8 बजे इस्लामाबाद न्यायिक परिसर में इकट्ठा होने की अपील की है, जिसे देखते हुए यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हुए हैं। इस अपील में कहा गया कि इमरान की गिरफ्तारी के विरोध में सभी कार्यकर्ता देशभर में चल रहे प्रदर्शनों को अपने-अपने स्थानों पर तब तक जारी रखेंगे जब तक इमरान को रिहाई नहीं मिल जाती।

मौत

हिंसक प्रदर्शन में 6 लोगों की मौत, 43 गिरफ्तार

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में हो रहे हिंसक प्रदर्शन में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने हिंसक प्रदर्शनों में शामिल रहे 43 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के आदेश पर हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा देश के सभी स्कूल कल से अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

एडवाइजरी

अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा ने जारी की एडवाइजरी

पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शनों के देखते हुए अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा ने अपने नागरिकों और राजनयिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि वह पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। इन देशों ने इस्लामाबाद स्थित दूतावासों में तैनात राजनयिकों और पाकिस्तान में मौजूद अपने नागरिकों को अत्यधिक सतर्कता बरतने और बड़ी भीड़ वाले स्थानों से बचने की सलाह दी है। साथ ही नागरिकों को व्यक्तिगत सुरक्षा के इंतजामों की समीक्षा भी करने को कहा है।

गिरफ्तार

क्या है मामला?

पाकिस्तान की प्रवर्तन और जांच एजेंसी नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में इमरान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, जिसके बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने कल उन्हें इस्लामाबाद हाई कोर्ट के परिसर से गिरफ्तार कर लिया। इमरान पर प्रधानमंत्री रहने के दौरान एक वित्तीय समझौते के तहत गैरकानूनी आर्थिक लाभ अर्जित करने का आरोप है। इस मामले में इमरान की पत्नी बुशरा बीबी और उनके दो करीबी सहयोगी, जुल्फिकार बुखारी और बाबर अवान, भी आरोपी हैं।