पाकिस्तान: ड्राइवर ने नामी हिंदू डॉक्टर की गला रेतकर हत्या की, गिरफ्तार
पाकिस्तान के हैदराबाद में हिंदू डॉक्टर धर्म देव राठी की उनके ड्राइवर ने कहासुनी के बाद चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी ड्राइवर हनीफ लेघारी को उसके खैरपुर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया। डॉक्टर राठी हैदराबाद के प्रसिद्ध त्वचा रोग विशेषज्ञ थे। डॉक्टर के रसोइये ने पुलिस को बताया कि ड्राइवर और डॉक्टर के बीच कहासुनी होने के बाद हनीफ ने रसोईघर से चाकू निकाला और घर पर ही डॉक्टर का गला रेतकर फरार हो गया।
राज्य सरकार ने दिया न्याय का भरोसा
पाकिस्तान के अल्पसंख्यक मामलों के प्रांतीय मंत्री ज्ञान चंद इस्सरानी ने 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की प्रशंसा की। उन्होंने मारे गए डॉक्टर के परिवार को भी न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की महिला शाखा की प्रमुख फरयाल तालपुर ने हत्या की निंदा की और इसे दिल दहलाने वाली घटना बताया। उन्होंने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि यह ऐसे समय में हुई जब हिंदू समुदाय होली मना रहा था।