
इमरान खान का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, शेयर किए गए क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े ट्वीट्स
क्या है खबर?
पड़ोसी देश पाकिस्तान के पूर्व-प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) चेयरमैन इमरान खान का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है।
अकाउंट हैक होने के बाद उससे क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी कई प्रमोशनल ट्वीट्स शेयर किए गए।
साथ ही इस इंस्टाग्राम हैंडल से टेस्ला CEO एलन मस्क के फेक क्रिप्टो अकाउंट का लिंक भी अटैच किया गया।
बता दें, इमरान खान के इंस्टाग्राम पर 74 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वे इस प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहते हैं।
मामला
सोमवार को हैक हुआ इंस्टाग्राम अकाउंट
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री का अकाउंट सोमवार को हैक होने की बात सामने आई, हालांकि उन्होंने इसपर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
उनकी पार्टी से जुड़े लोगों और फॉलोअर्स ने बाकियों को हैकिंग के बाद शेयर किए गए पोस्ट्स पर प्रतिक्रिया ना देने की सलाह दी।
पिछले साल दिसंबर में सेरेबिया में पाकिस्तानी दूतावास का ट्विटर हैंडल हैक होने की बात सामने आई थी, जिसके बाद ट्वीट में सरकारी कर्मचारियों को सैलरी ना मिलने की बात लिखी गई थी।
पोस्ट
शेयर किए गए क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े फेक ट्वीट्स
अकाउंट हैक होने के बाद इमरान के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस बात की तारीफ करते हुए पोस्ट की गई कि एलन मस्क तीन बिटकॉइन्स 'डोनेट' कर रहे हैं।
उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल से एक स्टोरी भी शेयर की गई, जिसमें मस्क के फेक अकाउंट से किया गया ट्वीट शामिल था।
इस ट्वीट में 100,000 अमेरिकी डॉलर जीतने का तरीका बताया गया था।
ये ट्वीट्स और स्टोरीज पूरी तरह झूठी हैं और हैकर्स इनकी मदद से बाकी फॉलोअर्स को फंसाना चाहते हैं।
राहत
मेटा की मदद से रिकवर किया गया अकाउंट
PTI के सोशल मीडिया हेड अर्सलान खालिद ने बताया कि इमरान खान का इंस्टाग्राम अकाउंट पैरेंट कंपनी मेटा (फेसबुक) की मदद से रिकवर हो गया है।
उन्होंने बताया है कि हैकर्स की ओर से अकाउंट से शेयर की गई स्टोरी और पोस्ट भी समय रहते हटा दी गई हैं।
बता दें, इससे पहले पिछले सप्ताह PTI सेक्रेटरी जनरल असद उमर का अकाउंट हैक होने का मामला भी सामने आया था, जिसे कुछ घंटे बाद रिकवर कर लिया गया था।
सिक्योरिटी चेक
पिछले साल सिक्योरिटी चेक फीचर लाई इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम पर जिन यूजर्स के अकाउंट पहले कभी हैक हुए हैं, उनके लिए कंपनी पिछले साल सिक्योरिटी चेक फीचर लेकर आई।
इस फीचर का मकसद अकाउंट्स को ज्यादा सुरक्षित बनाना और यूजर्स को नए सुरक्षा फीचर्स की जानकारी देना है।
ऐसे यूजर्स को प्रॉम्प्ट दिखाकर सिक्योरिटी चेक से गुजरने को कहा जाता है और जरूरी बदलाव करने की सलाह दी जाती है।
अगर उन्होंने कोई सुरक्षा फीचर इनेबल नहीं किया है, तो इस बारे में बताया जाता है।
2FA
आप भी इनेबल कर लें टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन
अकाउंट सुरक्षा के लिहाज से आपको भी टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) इनेबल करने की सलाह दी जाती है।
इंस्टाग्राम ने बताया है कि कुछ देशों में इंस्टाग्राम यूजर्स को व्हाट्सऐप की मदद से अकाउंट सुरक्षित रखने का विकल्प दिया जा रहा है।
यूजर्स अपने फोन नंबर के अलावा गूगल ऑथेंटिकेटर या डुओ मोबाइल जैसी ऑथेंटिकेशन की मदद से भी लॉगिन वेरिफाइ कर सकते हैं।
कंपनी ने सपोर्ट पेज पर 2FA के बारे में विस्तार से समझाया है।