Page Loader
यूक्रेन ने कैसे दिया 'ऑपरेशन स्पाइडर वेब' को अंजाम, जिसने रूस के युद्धक विमान किए नष्ट?
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की कर रहे थे 'ऑपरेशन स्पाइडर वेब' की निगरानी

यूक्रेन ने कैसे दिया 'ऑपरेशन स्पाइडर वेब' को अंजाम, जिसने रूस के युद्धक विमान किए नष्ट?

लेखन गजेंद्र
Jun 02, 2025
10:07 am

क्या है खबर?

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही शांति वार्ता को रविवार को उस समय बड़ा झटका लगा, जब यूक्रेन ने एक बड़ा ऑपरेशन चलाकर रूसी एयरबेस पर ड्रोन हमले किए और 41 युद्धक विमानों को नष्ट कर दिया। यूक्रेन का यह ऑपरेशन 'स्पाइडर्स वेब' कोड के नाम से था, जो उसका अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला बताया जा रहा है। आइए, जानते हैं कि यूक्रेन ने कैसे इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

योजना

18 महीने की योजना के बाद हुआ हमला

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि इस ऑपरेशन की तैयारी डेढ़ साल से की जा रही थी। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'आज एक शानदार ऑपरेशन किया गया। इसकी तैयारी में डेढ़ साल से ज़्यादा का समय लगा। रूसी क्षेत्र में हमारे ऑपरेशन का "कार्यालय" उनके एक क्षेत्र में FSB मुख्यालय के ठीक बगल में था। ऑपरेशन में कुल 117 ड्रोन और ड्रोन ऑपरेटर शामिल थे। एयर बेस पर तैनात 34 प्रतिशत रणनीतिक क्रूज मिसाइल वाहकों को निशाना बनाया गया।'

ऑपरेशन

कैसे सफल हुआ 'ऑपरेशन स्पाइडर्स वेब'?

'ऑपरेशन स्पाइडर्स वेब' के तहत यूक्रेनी ड्रोनों को बड़ी चतुराई से लकड़ी के शेड की छतों के अंदर छिपाया गया और ट्रकों पर लादकर लक्षित हवाई अड्डों तक ले जाया गया था। इसके बाद दूर से सक्रिय एक तंत्र ने छत के पैनल को ऊपर उठा दिया, जिससे ड्रोन उड़कर हमला करने में सक्षम हुए। अनुमान के मुताबिक, हमलों से 700 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ, जिसमें रूसी मुख्य हवाई अड्डों पर 34 प्रतिशत सामरिक क्रूज मिसाइल वाहक नष्ट हुए।

हमला

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की कर रहे थे ऑपरेशन की निगरानी

इस ऑपरेशन की निगरानी व्यक्तिगत रूप से यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की और यूक्रेन की घरेलू खुफिया एजेंसी यूक्रेनी सुरक्षा सेवा (SBU) के प्रमुख वासिल मालियुक कर रहे थे। SBU का कहना है कि इस अभियान में चार रूसी एयरबेसों को निशाना बनाया गया था। इसमें प्रमुख लक्ष्यों में से एक रूस के इरकुत्स्क क्षेत्र में स्थित बेलाया एयरबेस था, जो अग्रिम मोर्चे से 4,300 किमी की दूरी पर है। यह अब तक यूक्रेन का घातक हमला बताया जा रहा है।

प्रतिक्रिया

रूस ने यूक्रेनी हमलों पर क्या कहा?

रूस ने 5 क्षेत्रों में सैन्य हवाई अड्डों पर ड्रोन हमलों की पुष्टि की है। हालांकि, नुकसान कम बताया है। रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि वायु रक्षा प्रणाली ने मरमंस्क और इरकुत्स्क को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में ड्रोनों को सफलतापूर्वक खदेड़ दिया। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। बता दें, यूक्रेन ने यह ऑपरेशन रूस के सबसे बड़े हवाई हमले के एक सप्ताह बाद चलाया, जिसमें 367 मिसाइलों और ड्रोन हमलों में 13 यूक्रेनी नागरिक मारे गए थे।

वार्ता

इस्तांबुल में शांति वार्ता

भीषण युद्ध के बीच अगले सप्ताह इस्तांबुल में रूस-यूक्रेन के बीच एक बार फिर शांति वार्ता की शुरुआत हो रही है। शांति वार्ता के इस नए दौर से दुनिया को काफी उम्मीदें हैं। रूस ने कहा है कि वह वार्ता के दौरान एक समझौता ज्ञापन प्रस्तुत करेगा। हालांकि, यूक्रेन को अभी भी रूस पर भरोसा नहीं है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि रूस इस्तांबुल में क्या करने जा रहा है, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

ज्ञापन

जेलेंस्की ने कहा- रूस से शांति को लेकर कोई दस्तावेज नहीं मिले

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध समाप्त करने पर अपनी स्थिति को लेकर एक ज्ञापन प्रस्तुत करने की बात हुई थी, लेकिन अभी तक यह नहीं मिला है। इसे लेकर जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा, 'रूसियों ने अपना ज्ञापन किसी के साथ साझा नहीं किया है, न हमसे, न तुर्की पक्ष से और अमेरिकी पक्ष के पास भी रूसी दस्तावेज़ नहीं है। इसके बावजूद, हम शांति की दिशा में कम से कम कुछ प्रगति हासिल करने की कोशिश करेंगे।'