Page Loader
शिरडी साईं बाबा के मंदिर से कर्मचारियों ने दान के पैसे उड़ाए, धरे गए
शिरडी में साईं बाबा के मंदिर में दान पात्र से चोरी (तस्वीर: एक्स/@SSSTShirdi)

शिरडी साईं बाबा के मंदिर से कर्मचारियों ने दान के पैसे उड़ाए, धरे गए

लेखन गजेंद्र
Jun 02, 2025
10:56 am

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित शिरडी के विश्व प्रसिद्ध साईं बाबा मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है, जिसे वहां का कर्मचारी अंजाम दे रहा था। ETV भारत के मुताबिक, श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट शिरडी के कर्मचारी ने दक्षिणा हुंडी (दान पात्र) से पैसे गिनते समय नकदी चुराई थी, जिसे CCTV में पकड़ा गया। आरोपी कर्मचारी बालासाहेब नारायण गोंडकर हैं, जिनको ट्रस्ट से निकाल दिया गया है और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

मामला

कैसे दे रहा था चोरी को अंजाम?

रिपोर्ट के मुताबिक, नकदी गिनने वाले विभाग के कर्मचारियों ने पिछले दिनों आरोपी कर्मचारी गोंडकर की कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी थीं, जिसके बाद जांच शुरू की गई। पिछले महीने की CCTV फुटेज देखी गई तो 4 अप्रैल, 8 अप्रैल और 11 अप्रैल को गोंडकर काफी चालाकी से 500 रुपये के नोटों को बंडल को छिपाते हुए दिखा। गोंडकर नोट के बंडल को अपनी जांघ के नीचे, कपड़ों में और नोट गिनने वाली मशीन में छिपाता था।

जांच

सप्ताह में 2 बार होती है दान पात्र के पैसों की गिनती

शिरडी में साईं बाबा के दर्शन के बाद भक्त अपनी श्रद्धा के अनुसार वहां मंदिर और परिसर में रखे अन्य दान पात्रों में दान देते हैं, जिसकी गिनती सप्ताह में 2 बार मंगलवार और शुक्रवार को होती है। पैसों की गिनती के लिए शिरडी संस्थान के कई विभागों के कर्मचारियों को लगाया जाता है। इन पैसों का उपयोग शिरडी के विकास कार्य, अस्पताल और भक्तों की सुविधा के लिए उपयोग में लाया जाता है।

घटना

कर्मचारियों को दिए जाते हैं विशेष कपड़े

यह पहली बार नहीं है, जब शिरडी में दान पात्र के पैसे किसी कर्मचारी ने चुराए हों, इससे पहले भी एक कर्मचारी ने यह हरकत की थी, जिसके बाद कई कठोर निर्णय लिए गए थे। शिरडी में दान पात्र के पैसे गिनने वाले कर्मचारियों को विशेष कपड़े दिए जाते हैं, जिसमें जेब नहीं होती है और उनकी सुरक्षा कर्मियों द्वारा जांच होती है। बता दें कि शिरडी में हर साल 400 करोड़ रुपये से अधिक का चढ़ावा आता है।