Page Loader
तमिल निर्देशक विक्रम सुगुमारन नहीं रहे, बस में सफर करते हुए पड़ा दिल का दौरा 
तमिल निर्देशक विक्रम सुगुमारन नहीं रहे (तस्वीर: एक्स/@Saattaidurai)

तमिल निर्देशक विक्रम सुगुमारन नहीं रहे, बस में सफर करते हुए पड़ा दिल का दौरा 

Jun 02, 2025
10:47 am

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। तमिल सिनेमा के जाने-माने निर्देशक और फिल्म निर्माता विक्रम सुगुमारन का 2 जून को निधन हो गया है। उन्होंने 47 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि विक्रम का निधन बस में सफर करते हुए दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है। विक्रम के अचानक निधन से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

दुख

मदुरई से चेन्नई जा रहे थे विक्रम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्रम एक फिल्म निर्माता को स्क्रिप्ट सुनाने के बाद मदुरई से चेन्नई जाने वाली बस में सवार हुए, लेकिन सफर के दौरान उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ। इसके बाद विक्रम को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। विक्रम के परिवार में उनकी पत्नी और बच्चे हैं, जो चेन्नई में रहते हैं। विक्रम को 'पोलाधवन','कोडीवीरन', 'माधा यानाई कूटम', 'रावण कोट्टम' और 'थीरम बोरम' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

ट्विटर पोस्ट

अभिनेता शांतनु ने दी श्रद्धांजलि