इजरायली सेना ने अल-शिफा अस्पताल पर बोला धावा, नवजात बच्चों समेत 2,300 लोग अंदर फंसे
इजरायल ने गाजा के सबसे बड़े अल-शिफा अस्पताल में एक 'लक्षित सैन्य अभियान' शुरू किया है। इस अस्पताल में 2,300 से अधिक लोगों ने शरण ले रखी है, जिनमें महिलाएं और नवजात बच्चे भी शामिल हैं। इजरायली रक्षा बल (IDF) का आरोप है कि हमास अपने कमांड सेंटर के रूप में अस्पताल का इस्तेमाल कर रहा है। उसने आतंकियों को आत्मसर्मपण करने की चेतावनी भी दी है। बुधवार को इजरायली बलों के टैंक अस्पताल परिसर में घुस गए हैं।
अल-शिफा अस्पताल में हमले के बाद मची चीख पुकार
समाचार एजेंसी AP से गाजा के अस्पतालों के निदेशक मोहम्मद जकाउत ने कहा, "इजरायली टैंक अल-शिफा के परिसर में प्रवेश कर गए हैं। इजरायली बलों ने अस्पताल पर धावा बोल दिया है। ये बहुत भयावह स्थिति है।" उन्होंने कहा, "अस्पताल में हर तरफ चीख पुकार मची है। यहां भर्ती मरीज और बच्चे सहमे हुए हैं। हम सभी महिलाओं और उनके नवजात बच्चों के लिए प्रार्थना करने के अलावा कुछ नहीं कर सकते।"
100 से अधिक इजरायली सैनिक अस्पताल में घुसे- रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अस्पताल के भीतर 100 से अधिक इजरायली सैनिक घुसे हैं और वह अस्पताल में अंदर मौजूद 16 से 40 साल की उम्र के सभी पुरुषों को जबरन परिसर के बाहर निकलने को कह रहे हैं। इजरायली सैनिकों ने परिसर के बाहर कुछ स्कैनिंग और सेंसर वाले उपकरण लगा रखे हैं, जिनसे होकर लोगों को जाने को कहा जा रहा है और उनकी तलाशी भी ली जा रही है।
अल-शिफा अस्पताल में 2,300 से अधिक लोग फंसे- UN
संयुक्त राष्ट्र (UN) का अनुमान है कि अस्पताल में कम से कम 2,300 मरीज, कर्मचारी और नागरिक फंसे हुए हैं, जो भीषण लड़ाई और हवाई बमबारी के कारण बाहर निकलने में असमर्थ हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, "अस्पताल 36 बच्चों की देखभाल कर रहा है, जिन्हें यहां से सुरक्षित निकाला जाना था, लेकिन अब तक इसके लिए कोई व्यवस्था नहीं बन पाई है। उन्होंने कहा, "ईंधन खत्म और इन्क्यूबेटर्स बंद होने से 3 नवजात बच्चों की मौत हो चुकी है।"
इजरायली सेना की अस्पताल पर कार्रवाई 'युद्ध अपराध'- हमास
इस बीच गाजा की हमास सरकार ने अस्पताल पर इजरायली सेना की कार्रवाई को 'युद्ध अपराध' बताया है। हमास के प्रवक्ता ने कहा कि रात के अंधेरे में इजरायली बलों की अस्पताल में कार्रवाई 'मानवता के खिलाफ युद्ध अपराध' है। उसका दावा है कि इजरायली सेना अस्पताल की एक बिल्डिंग पर हमला किया। इसमें मरीज, अस्पताल के कर्मचारी और विस्थापितों ने शरण ले रखी थी और ये कोई सैन्य ठिकाना नहीं है।
युद्ध में अब तक 12,858 से अधिक की मौत
इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 12,858 लोगों की मौत हो चुकी है। 7 अक्टूबर से जारी इस युद्ध में इजरायल के 1,538 लोग मारे गए हैं, जबकि 5,431 लोग घायल हैं। दूसरी ओर इजरायल के हमलों में गाजा पट्टी के 11,320 लोग मारे गए हैं, जिनमें 4,650 बच्चे भी शामिल हैं। इजरायल की कार्रवाई में अब तक गाजा में 29,200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा हमास के 1,500 से अधिक आतंकी भी मारे गए हैं।