Page Loader
इजरायल-हमास में समझौते पर चर्चा, बंधकों की रिहाई के बदले 3 दिन रुक सकता है युद्ध
हमास ने इजरायल के सामने युद्ध विराम के बदले कुछ बंधकों को छोड़ने का प्रस्ताव रखा है

इजरायल-हमास में समझौते पर चर्चा, बंधकों की रिहाई के बदले 3 दिन रुक सकता है युद्ध

लेखन महिमा
Nov 16, 2023
02:49 pm

क्या है खबर?

इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम को लेकर बातचीत चल रही है। कहा जा रहा है कि हमास ने 50 बंधकों की रिहाई के बदले 3 दिन तक युद्ध रोकने की मांग की है। हालांकि, इजरायल ने कहा है कि वो इस पर विचार कर रहा है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कतर के मध्यस्थता से ये बातचीत हो रही है। बता दें कि इस चर्चा में अमेरिका के साथ भी समन्वय करने का दावा है।

रिपोर्ट

हमास ने बंधकों के बदले रखी ये शर्त 

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने कतर के अधिकारियों के हवाले से कहा कि हमास युद्धविराम के लिए तैयार हो गया है। हमास 50 बंधकों को भी रिहा करने के लिए तैयार हो गया है, लेकिन इस बदले उसने इजरायल से 3 दिन तक हमले न करने को कहा है।हमास ने इजरायल की जेलों में बंद फिलिस्तीन की महिलाओं और बच्चों को भी रिहा करने की शर्त रखी है। हालांकि, इजरायल ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

समझौता

अमेरिका भी है चर्चा में शामिल- रिपोर्ट 

अधिकारी ने कहा कि इस समझौते पर चर्चा चल रही है और अमेरिका के साथ भी समन्वय किया जा रहा है। इस समझौते के तहत इजरायल कुछ फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को इजरायली जेलों से रिहा करेगा और गाजा पट्टी में मानवीय सहायता को बढ़ाने पर जोर देगा। अगर ऐसा होता है तो इजरायल पर हमला करने और बंधकों को अपने कब्जे में लेने के बाद से यह हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की सबसे बड़ी रिहाई होगी।

रुख

इजरायल का समझौते पर क्या है रुख?

रिपोर्ट के मुताबिक, हमास इस समझौते को लेकर सहमत हो गया है, लेकिन इजरायल कोई बातचीत नहीं कर रहा है। एक अधिकारी ने कहा कि समझौते के तहत इजरायल कितनी फिलिस्तीनी लोगों को अपनी जेलों से रिहा करेगा, यह पता नहीं। टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, इजरायली अधिकारियों ने जनता से अफवाहों पर भरोसा न करने को कहा है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इस पर कुछ करने लायक होगा तो जनता को अवगत कराया जाएगा।

 युद्ध

इजरायली मंत्री ने कहा- लक्ष्य प्राप्ति तक जारी रहेगा युद्ध

इजरायल की युद्ध कैबिनेट का हिस्सा और मंत्री बेनी गैंट्ज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "भले ही हमें अपने बंधकों को वापस करने के लिए लड़ाई को रोकना पड़े, लेकिन जब तक हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेते, तब तक युद्ध नहीं रुकेगा।" मध्य-पूर्व से जुड़े सूत्रों ने कहा कि इससे पहले भी हमास ने 15 बंधकों को रिहा करने के बदले युद्धविराम करने प्रस्ताव दिया था।

मनोवैज्ञानिक युद्ध

विश्लेषकों का दावा- हमास का प्रस्ताव मनोवैज्ञानिक युद्ध का हिस्सा 

इस बीच कुछ विश्लेषकों का अनुमान है कि युद्धविराम को लेकर हमास के प्रस्ताव इजरायल और बंधकों के परिवारों के खिलाफ मनोवैज्ञानिक युद्ध का हिस्सा हैं। इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने रिजर्व सैनिकों से मुलाकात की और कहा कि गाजा पट्टी में हमास द्वारा बंधक बनाए गए लगभग 240 बंधकों को छुड़ाने के लिए सेना 'कोई भी कार्रवाई' करेगी। उन्होंने दावा किया कि आतंकवादी समूह पर 'केवल' सैन्य दबाव ही बंधकों को रिहा करा सकता है।

निशाना

गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा इजरायल

इजरायल लगातार गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा है। इस दौरान इजरायली रक्षा बलों ने दावा किया कि उन्हें अल-शिफा अस्पताल पर छापे में हथियारों सहित कई अन्य सैन्य उपकरण मिले हैं। इस ऑपरेशन के तहत इजरायली सेना ने अल-शिफा अस्पताल के हर हिस्से में घुसकर एक-एक कमरे की तलाशी ली थी। इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 13,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।