Page Loader
इजरायल के साथ युद्धविराम बढ़ाना चाहता है हमास, बाइडन ने भी दिए संकेत
इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम बढ़ सकता है

इजरायल के साथ युद्धविराम बढ़ाना चाहता है हमास, बाइडन ने भी दिए संकेत

लेखन आबिद खान
Nov 27, 2023
11:20 am

क्या है खबर?

इजरायल और हमास के बीच लागू हुए अस्थायी युद्धविराम का आज आखिरी दिन है। इसके तीसरे दिन यानी रविवार को हमास ने 17 और बंधकों को रिहा किया। इसमें 13 इजरायली और 4 विदेशी नागरिक शामिल हैं। इस बीच हमास ने इजरायल से युद्धविराम को और बढ़ाने की मांग की है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी अपने बयान में युद्धविराम बढ़ाए जाने की संभावना के संकेत दिए हैं।

हमास

क्या बोला हमास?

AFP के मुताबिक, हमास ने कहा कि वे युद्धविराम को 2-4 दिन बढ़ाने के इच्छुक हैं। हमास ने कहा कि अगर इजरायल अधिक फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने के लिए गंभीर प्रयास करता है तो संघर्ष विराम को बढ़ाया जा सकता है। हमास ने संकेत दिए हैं कि वो इस दौरान 20 से 40 इजरायली बंधकों की रिहाई कर सकता है। इजरायल ने भी युद्धविराम बढ़ाने का स्पष्ट विरोध नहीं किया है।

बाइडन

बाइडन बोले- हर बंधक की रिहाई तक काम करते रहेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि अमेरिकी प्रशासन हर बंधक की रिहाई तक काम करता रहेगा। व्हाइट हाउस ने कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और बाइडन ने 26 नवंबर को बात की और दोनों ने सभी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए काम जारी रखने पर सहमति व्यक्त की है। बाइडन ने कहा कि हम और बंधकों को बाहर आते देखने और गाजा में जरूरतमंद लोगों को मानवीय राहत पहुंचाने की आशा व्यक्त करते हैं।

रिहा

अब तक दोनों ओर से 175 लोग रिहा

हमास ने अब तक कुल 58 बंधकों और इजरायल ने 117 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है। हमास द्वारा रिहा किए गए लोगों में इजरायल के 39, थाईलैंड के 17 और फिलिपींस और रूस के एक-एक नागरिक शामिल हैं। हमास ने सबसे पहले 24 और उसके बाद 2 बार 17-17 बंधकों को रिहा किया। युद्धविराम के आखिरी दिन यानी आज हमास 11 और इजरायली बंधकों को रिहा कर सकता है।

इजरायल

100 बंधकों को रिहा कराने की तैयारी में इजरायल

माना जा रहा है कि हमास ने अभी भी 183 लोगों को बंधक बना रखा है, जिनमें 8 लड़कियां, 10 लड़के और 43 महिलाएं शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल अपने 100 और लोगों को रिहा कराने की योजना बना रहा है। इनमें से हर 10 बंधकों के बदले 30 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जा सकता है। बता दें कि इजरायल की जेलों में करीब 10,000 फिलिस्तीनी कैद हैं।

प्लस

24 नवंबर को लागू हुआ था युद्धविराम

24 नवंबर को इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम लागू हुआ था। इसमें 4 दिनों में हमास के 50 बंधक और इजरायल के 150 कैदियों को रिहा करने का प्रावधान था। कतर और अमेरिका की मध्यस्थता से हुए इस युद्धविराम के दौरान इजरायल गाजा के किसी भी हिस्से में हमला नहीं करेगा। यहां तक कि इजरायली सेना के वाहन भी गश्त नहीं करेंगे। हालांकि, इस बीच इजरायल ने हमास के 5 शीर्ष कमांडर को मार गिराने का दावा किया।