Page Loader
कोरोना वायरस: महामारी के बीच दुनियाभर की सरकारों ने मदद के लिए उठाए ये बड़े कदम

कोरोना वायरस: महामारी के बीच दुनियाभर की सरकारों ने मदद के लिए उठाए ये बड़े कदम

Mar 23, 2020
12:56 pm

क्या है खबर?

दुनिया को अपनी चपेट में लेने वाली कोरोना वायरस से प्रत्येक देश को न केवल नागरिकों को खोना पड़ रहा है, बल्कि आर्थिक मंदी और रोजगार की कमी का भी सामना करना पड़ रहा है। कोरोना के प्रकोप के कारण सरकारों ने लोगों को घरों में बंद रहने की सलाह दी है। ऐसे में सभी देशों की सरकारों ने अपने नागरिकों की समस्याओं को देखते हुए कई तरह के राहत पैकेज की घोषणाएं की है। आइए जानते हैं पूरा विवरण।

भारत

भारत में राज्य सरकारों ने इस तरह की राहत पैकेज की घोषणाएं

कोरोना वायरस महामारी से आई आर्थिक गिरावट को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने 1.65 करोड मनरेगा श्रमिकों को एक महीनों का मुफ्त राशन देने, 35 लाख दिहाड़ी मजदूर, ठेला संचालक, सफाईकर्मी और पंजीकृत श्रमिकों के बैंक खातों में एक-एक हजार रुपए जमा कराने की घोषणा की है। दिल्ली सरकार ने 72 लाख लोगों को राशन 5 किलो से बढ़ा 7.5 किलो करते हुए मुफ्त देने तथा विधवा, बुजुर्ग और दिव्यांगों की पेंशन को डबल करने की घोषणा की है।

जानकारी

केरल सरकार ने की 20,000 करोड़ के पैकेज की घोषणा

केरल सरकार ने गत गुरुवार को 20,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी। इसमें कुडुम्बश्री योजना के सदस्यों को 2,000 करोड़ का लोन तथा 2,000 करोड़ की लागत से मनरेगा श्रमिकों को दो महीने का मुफ्त राशन दिया जाएगा।

ब्रिटेन

ब्रिटेन ने की 330 बिलियन पाउंड के ऋण सहित अन्य घोषणाएं

ब्रिटेन की सरकार ने कोरोना के कारण ठप हुई आर्थिक व्यवस्था के बाद कंपनियों को उनके कर्मचारियों को नौकर पर बनाए रखने पर उनके वेतन का 80 प्रतिशत अनुदान देने की घोषणा की है। इसी तरह सरकार ने लोगों को 330 बिलियन पाउंड का ऋण देने, खुदा विक्रेता और पब संचालकों को अनुदान के लिए 20 बिलियन पाउंड देने तथा बीमारी पर चौथे दिन की जगह पहले दिन से 94.25 पाउंड का भुगतान करने की घोषणा की है।

अमेरिका

अमेरिका ने बनाई दो टि्रलियन डॉलर के पैकेज की घोषणा

कोरोना वायरस की महामारी के बीच अमेरिकी सरकार ने दो टि्रलियन के राहत पैकेज की योजना तैयार की है। व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलो के हवाले से प्रकाशित द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार रिपब्लिकन सीनेटरों ने पहले ही एक टि्रलियन डॉलर के पैकेज की घोषणा कर दी है। इसमें निश्चित आय वाले लोगों और प्रभावित उद्योगों के लिए 200 बिलियन डॉलर और छोटे व्यवसाइयों के ऋण के लिए 300 बिलियन डॉलर शामिल है।

इटली

इटली की सरकार ने की 25 बिलियन यूरो के पैकेज की घोषणा

चीन के बाद कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप इटली में फैला है। ऐसे में यहां की स्थिति दयनीय है। सरकार ने 25 बिलियन यूरो के राहत पकैज की घोषणा की है। सकरार के मंत्रियों के हवाले से प्रकाशित CNBC की रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने इस पैकेज में कंपनियों और लोगों को ऋण मुहैया कराया जाएगा। इसी प्रकार अस्थाई कर्मचारियों को 3.5 बिलियन यूरो तथा श्रमिकों और उनके परिवारों की सहायता के लिए 10 बिलियन यूरो खर्च किए जाएंगे।

कनाड़ा और फ्रांस

कनाड़ा और फ्रांस की सरकारों ने की बड़े पैकेज की घोषणा

कनाड़ा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि महामारी के प्रकोप के बीच देश की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) से तीन प्रशित अधिक 82 बिलियन डॉलर खर्च किए जाएंगे। इसमें श्रमिकों और व्यवसाइयों की सहायता के लिए 27 बिलियन डॉलर और लोगों को ऋण मुहैया कराने के लिए 55 बिलियन डॉलर खर्च किए जाएंगे। इसी तरह फ्रांस के वित्त मंत्री ब्रूनो ले मैयर ने 300 बिलियन यूरों के राहत पैकेज के साथ कंपनियों के राष्ट्रीयकरण की घोषणा की है।

स्पेन और जर्मनी

स्पेन ने की 100 बिलियन यूरो के पैकेज की घोषणा

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सान्चेज़ ने देश की कंपनियों को ऋण और गारंटी देने के लिए 100 बिलियन यूरो की सहायता देने तथा सभी अस्पतालों का राष्ट्रीयकरण करने की घोषणा की है। इसी तरह सरकार नौकरी गंवाने वाले श्रमिकों को सब्सिडी भी देगी। इसी तरह जर्मनी की सरकार नौकरी से हटाए गए लोगों की मदद के लिए कुर्जतबैतएर्गेल्ड योजना का विस्तार कर रही है। सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी करार दिया है।

अन्य देश

अन्य देशों ने भी की है बड़े राहत पैकेजों की घोषणा

कोरोना वायरस को लेकर नीदरलैंड सरकार ने कर्मचारियों का 90% वेतन देने, डेनमार्क ने निजी कंपनियों के कमर्मचारियों का 75% वेतन देने, स्वीडन सरकार ने श्रमिकों के वेतन का 90% सब्सिडी के रुप में देने, ताइनवान सरकार ने श्रमिक और निजी कर्मचारियों की मदद के लिए दो बिलियन डॉलर, जापान सरकार ने प्रत्येक व्यक्ति को 12,000 येन देने और ऑस्ट्रेलिया सरकार ने निम्न आय वर्ग के लोगों को 750 डॉलर देने की घोषणा की है।

हालत

दुनिया और भारत में ये है कोरोना वायरस की हालत

दुनियाभर में कोरोना के कारण 14,698 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह लगभग 3.39 लाख लोग इससे संक्रमित है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 425 पहुंच गई तथा साल लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह ब्रिटेन में 5,683 संक्रमित और 281 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा इटली में 5,476, अमेरिका में 452, स्पेन में 1,772, फ्रांस में 674, जर्मनी में 94, नीदरलैंड 181 और स्वीडन में 21 लोगों की मौत हो चुकी है।