व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तोहफ़े में दिए 55 हज़ार ड्रेस, बनाया विश्व रिकॉर्ड
हर व्यक्ति अपने प्रियजन को जीवन में कभी न कभी कोई तोहफ़ा ज़रूर देता है। कई लोग महँगे तोहफ़े देते हैं तो वहीं कई लोग ऐसे तोहफ़े देते हैं, जिससे लोगों का ख़ास जुड़ाव होता है। वंही कुछ लोग तोहफ़े देकर रिकॉर्ड भी बना लेते हैं। जी हाँ आज हम आपको एक ऐसे ही व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी पत्नी को 55 हज़ार डिज़ाइनर ड्रेस तोहफ़े में देकर विश्व रिकॉर्ड बना लिया है।
पहली बार मिलने के बाद से तोहफ़े में दे रहे हैं ड्रेस
दरअसल यह अनोखा कारनामा जर्मनी के बर्लिन में रहने वाले 83 वर्षीय पॉल ब्रॉकमैन ने किया है। जानकारी के अनुसार पॉल अपनी पत्नी को अब तक लगभग 55 हज़ार डिज़ाइनर ड्रेस तोहफ़े में दे चुके हैं। इसका ख़ुलासा उन्होंने ख़ुद किया है। पॉल ने बताया कि, वो नहीं चाहते थे कि उनकी पत्नी मार्गोट एक ही ड्रेस में दुबारा कभी दिखाई दे। पॉल पहली बार मार्गोट से मिलने के बाद से उन्हें तोहफ़े में ड्रेस दे रहे हैं।
2014 में बंद कर दिया था पत्नी को ड्रेस देना
मार्गोट से पहली मुलाक़ात के बारे में पॉल ने बताया कि, वह पहली बार मार्गोट से डांस हॉल में मिले थे। कुछ दिन मुलाक़ातों का सिलसिला चलता रहा, इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। पॉल उसी समय से मार्गोट को डिज़ाइनर ड्रेस तोहफ़े में दे रहे हैं। पॉल और मार्गोट की शादी को 61 साल हो चुके हैं। हालाँकि पॉल ने पत्नी को ड्रेस देना 2014 में ही बंद कर दिया था।
बनाया गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड
पॉल के अनुसार उन्होंने ज़्यादातर कपड़े सेल से ख़रीदे हैं। अपने इसी अनोखे जुनून के कारण पॉल ने गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
कपड़े ख़रीदना बंद किया, क्योंकि रखने के लिए जगह नहीं
आपको बता दें कि पॉल के कपड़ों का कलेक्शन भी काफ़ी बड़ा है। एक समय पर उन्होंने इसके लिए अमेरिकन डिपार्टमेंटल स्टोर से डील तक कर ली थी। पॉल ने कपड़े ख़रीदना भी इसी वजह से बंद किया, क्योंकि उन्हें रखने के लिए जगह नहीं बची थी। पॉल और मार्गोट ने अब तक सात हज़ार ड्रेस बेच दी हैं और आने वाले सालों में बचे हुए 48 हज़ार ड्रेस भी बेचने वाले हैं।