Page Loader
यूरोप में गर्लफ्रेंड रिया संग छुट्टियां मना रहे सुशांत! साथ में तस्वीर हुई वायरल

यूरोप में गर्लफ्रेंड रिया संग छुट्टियां मना रहे सुशांत! साथ में तस्वीर हुई वायरल

Oct 19, 2019
03:12 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को लेकर खबरें हैं कि वह इस समय अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने ही इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। कुछ समय पहले खबरें थीं कि दोनों इस समय यूरोप टूर पर हैं। दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी-अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। लेकिन अब पहली बार दोनों की तस्वीर साथ में वायरल हो रही है।

तस्वीर

यूरोप में छुट्टियां मना रहें सुशांत-रिया

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर इटली के कैप्री के एक स्टोर की बताई जा रही है। इस फोटो में सुशांत, स्टोर से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं जबकि फोटो में पीछे रिया दिखाई दे रही हैं। सुशांत इस तस्वीर में सफेद हुडी पहने दिख रहे हैं जबकि रिया प्रिंटेड स्कर्ट और लेदर जैकेट पहने हुई हैं। इस तस्वीर से साफ पता चल रहा है कि दोनों यूरोप ट्रिप पर साथ हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

रिया और सुशांत की वायरल तस्वीर

कयास

पेरिस से शेयर की थी रिया-सुशांत ने तस्वीरें

इसके पहले रिया और सुशांत ने अपनी-अपनी तस्वीरें पेरिस से शेयर की थी। दोनों ने अपनी-अपनी सिंगल तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसके बैकग्राउंड में काफी कुछ कॉमन था। दोनों की स्विट्ज़रलैंड से भी साथ तस्वीरें वायरल हुईं थीं। इसी के बाद कयास लगाए गए थे कि शायद दोनों साथ में छुट्टियां मना रहे हैं। अब इस तस्वीरे को वायरल होने से साफ हो गया है कि दोनों साथ ही हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

सुशांत का इस्टाग्राम पोस्ट

इंस्टाग्राम

लद्दाख ट्रिप पर भी साथ गए थे सुशांत और रिया

इससे पहले रिया और सुशांत, लद्दाख ट्रिप पर भी साथ गए थे। इस बात का अंदाजा दोनों के इंस्टाग्राम पोस्ट से लगाया गया था। दरअसल, सुशांत ने जिस बच्चे के साथ फोटो पोस्ट की थी, उसी बच्चे के साथ रिया ने भी फोटो अपलोड की थी। सुशांत ने रिया के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा था, "अभी इस पर बात करना सही नहीं। लोगों को किसी भी चीज के शुरुआती अवस्था में बात नहीं करना चाहिए।"

इंस्टाग्राम पोस्ट

देखें सुशांत का इंस्टाग्राम पोस्ट

वर्कफ्रंट

रिया और सुशांत की ये हैं आने वाली फिल्में

वहीं, सुशांत और रिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'छिछोरे' अभिनेता फिल्म ड्राइव में नज़र आने वाले हैं। इसमें सुशांत के साथ जैक्लिन फर्नांडीज नज़र आएंगी। फिल्म का ट्रेलर और गाने फैन्स को पसंद आ रहे हैं। 'ड्राइव', 1 नवंबर को रिलीज़ होगी। रिया की आने वाली फिल्म 'चेहरे' है। इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 'चेहरे' से रिया का लुक ऑउट किया जा चुका है।

ट्विटर पोस्ट

'चेहरे' में रिया का फर्स्ट लुक