
कोरोना वायरस: इटली में एक दिन में 793 मौतें, दुनियाभर में 3 लाख से ज्यादा मामले
क्या है खबर?
महामारी बनकर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों में फैल चुके कोरोना वायरस (COVID-19) से इटली बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
यहां शनिवार को 793 लोगों की इसके कारण मौत हुई, जिसके बाद यहां मृतकों का आंकड़ा 4,825 पहुंच गया है।
यह कोरोना वायरस के कारण एक दिन में हुई सबसे अधिक मौते हैं। गुरुवार को ही यहां कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या चीन के मुकाबले ज्यादा हो गई थी।
कोरोना वायरस
इटली में 53,000 से ज्यादा लोग संक्रमित
इटली में अब तक 53,578 लोग इससे संक्रमित हैं। यहां का लॉम्बार्डी इलाका इस महामारी से सबसे ज्यादा संक्रमित है। इस इलाके में अब तक 25,515 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 3,095 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं 6,072 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,857 लोग को इंटेनसिव केयर यूनिट (ICU) में रखा गया है।
चीन के वुहान के शुरू हुए इस वायरस के कारण इटली यूरोप का सबसे ज्यादा संक्रमित देश है।
डाटा
दुनियाभर में तीन लाख से ज्यादा लोग संक्रमित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरी दुनिया में अब तक तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 13,000 से ज्यादा लोग इस कारण जान गंवा चुके हैं। वहीं दुनियाभर में लगभग एक लाख इस वायरस से ठीक हो चुके हैं।
कोरोना वायरस
अमेरिका के उप राष्ट्रपति का टेस्ट नेगेटिव
अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस और उनकी पत्नी केेरेन पेंस का कोरोना वायरस के टेस्ट के नतीजे नेगेटिव आए हैं।
दरअसल, पेंस के कार्यालय के एक कर्मचारी को शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद उप राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के सैंपल लिए गए।
ईरान और इटली की तरह अमेरिका में नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार तक अमेरिका में 24,148 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं।
कोरोना वायरस
चीन में शनिवार को सामने आए 46 नए मामले
चीन में शनिवार को कोरोना वायरस के 46 नए मामले सामने आए छह लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही यहां कुल मामलों की संख्या 81,054 और मृतकों की संख्या 3,261 हो गई है। शनिवार को जो नए मामले सामने आए, उनमें से केवल एक घरेलू मामला था।
दूसरी तरफ दक्षिण कोरिया में शनिवार को 98 नए लोग इस महामारी से संक्रमित पाए गए और दो लोगों की मौत हुई। यहां 8,897 लोग इससे संक्रमित हैं।
कोरोना वायरस
सिंगापुर में शॉर्ट-टर्म विजिटर की एंट्री बंद
सिंगापुर ने सोमवार से शॉर्ट-टर्म विजिटर के प्रवेश पर रोक लगाने का ऐलान किया है।
महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वो सिंगापुर के लोगों पर ध्यान देने के लिए अपने संसाधनों को बचाना चाहते हैं।
मंत्रालय ने कहा कि पिछले तीन दिनों में सामने आए 80 प्रतिशत मामले उन लोगों से मिले हैं जो विदेश से लौटे हैं। कई दूसरे देश भी ऐसे ऐलान कर चुके हैं।