Page Loader
तिब्बत क्षेत्र में आए भूकंप में मृतकों की संख्या 126 हुई, मलबों में दबे मिले लोग
तिब्बत में भूकंप से अब तक 126 की मौत (तस्वीर: एक्स/@s_afreen7)

तिब्बत क्षेत्र में आए भूकंप में मृतकों की संख्या 126 हुई, मलबों में दबे मिले लोग

लेखन गजेंद्र
Jan 08, 2025
09:39 am

क्या है खबर?

नेपाल की सीमा के पास तिब्बत क्षेत्र में मंगलवार सुबह आए 6 शक्तिशाली भूकंप ने काफी तबाही मचा दी। आपदा में अब तक 126 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। अभी तक रिपोर्ट में हताहतों की संख्या कम बताई जा रही थी, लेकिन बचाव अभियान के दौरान मलबे में काफी लोग दबे मिले, जिससे मृतकों की संख्या 126 पहुंच गई। आपदा में 188 से अधिक लोग घायल बताए गए हैं। उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भूकंप

इमारतों को पहुंचा नुकसान

भूकंप से तिब्बत क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। तिब्बत के डिंगरी काउंटी और उसके आसपास के इलाकों में भूकंप के बहुत तेज झटकों से कई इमारतें ध्वस्त हुई हैं। प्रारंभिक जानकारी है कि शिगात्से क्षेत्र में 3,609 घर नष्ट हुए हैं, जिसकी आबादी 8 लाख है। सड़क पर मलबा ही मलबा नजर आ रहा है। तिब्बत से लगे 7 पहाड़ी जिलों में ये झटके लगे। नेपाल की राजधानी काठमांडू और भूटान में भी तेज झटके महसूस किए गए थे।

ट्विटर पोस्ट

भूकंप से हुई तबाही का हवाई दृश्य

हादसा

शून्य के नीचे तापमान में रात भर दबे रहे लोग

भूकंप के बाद करीब 400 लोगों को मलबों से निकाला गया है, जबकि 30,000 से अधिक लोगों को शिविर में स्थानांतरित किया गया है। मीडिया के मुताबिक, ऊंचाई वाले इलाकों में रात को तापमान शून्य से 18 डिग्री नीचे चला गया, जिससे मलबे में दबे लोग हाइपोथर्मिया और निर्जलीकरण का शिकार हो गए। चीनी मीडिया ने बताया कि घायलों की सहायता के लिए 106 एंबुलेंस लगाई गई है और 500 से अधिक लोग तैनात हैं।

भूकंप

7.1 रिक्टर का आया था भूकंप

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि मंगलवार सुबह पहला भूकंप 7.1 तीव्रता का था, जो 6:35 बजे नेपाल-तिब्बत सीमा के पास ज़िज़ांग में आया। इसकी तीव्रता की वजह से नुकसान ज्यादा हुआ है। चीनी अधिकारियों ने तिब्बत के दूसरे सबसे बड़े शहर शिगात्से में 6.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया। उसी शिज़ांग क्षेत्र से 4.7 और 4.9 तीव्रता के दो झटके महसूस किये गये। मंगलवार को लगातार एक के बाद एक 7 भूकंप आए थे।

झटके

चीन भूकंप केंद्र ने बताया कि 500 से अधिक झटके लगे

चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार, मंगलवार के भूकंप के बाद से, 4.4 तीव्रता वाले 500 से अधिक झटके दर्ज किए गए हैं। पिछले 5 सालों में शिगात्से शहर के 200 किलोमीटर के दायरे में 3 तीव्रता वाले 29 भूकंप आए हैं। 2008 में, सिचुआन में 8.0 तीव्रता के भूकंप ने 70,000 जान ली थी, जो 1976 के तांगशान आपदा के बाद चीन में सबसे घातक भूकंप था, जिसमें 2,42,000 लोग मारे गए थे।

जानकारी

भारत ने जताई संवेदना

भारत ने तिब्बत में आए भूकंप पर संवेदना जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत सरकार और लोग तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में आए विनाशकारी भूकंप के कारण हुई जान-माल की दुखद क्षति पर संवेदना व्यक्त करते हैं।