वीडियो: नेपाल से हरिद्वार आ रही मैत्री बस पानी में फंसी, 53 यात्रियों को बचाया गया
क्या है खबर?
नेपाल से उत्तराखंड के हरिद्वार आ रही मैत्री बस सेवा हरिद्वार-बिजनौर सीमा पर नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी में फंस गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोटावाली नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से बस पानी में फंसी। इस दौरान बस में 53 यात्री सवार थे।
बस फंसने पर यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। तुरंत पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) को सूचना दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बचाया।
संकट
JCB के माध्यम से बस को बाहर निकालने की कोशिश
बस के पानी में फंसे होने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें यात्रियों को रस्सी के सहारे बस से निकाला जा रहा है। इसके अलावा बस को JCB के सहारे बाहर निकालने की कोशिश की गई।
श्यामपुर थाना प्रभारी विनोद थपलियाल ने बताया कि बस के फंसने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को रस्सी से बचाया। थपलियाल ने बताया कि SDRF टीम बस को बाहर निकाल रही है।
ट्विटर पोस्ट
पानी में फंसी मैत्री बस सेवा
हरिद्वार जा रही ‘भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा’ की बस यूपी के बिजनौर में बरसाती पानी की धार में फँसी। जेसीबी की सहायता से सभी यात्री सुरक्षित बचाए गए।
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) September 15, 2023
pic.twitter.com/Zyp8WCGUDj