LOADING...
दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके, 6.2 रही तीव्रता
दिल्ली में भूकंप के तेज झटके

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके, 6.2 रही तीव्रता

लेखन गजेंद्र
Oct 03, 2023
04:10 pm

क्या है खबर?

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 रही। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल के दिपायल से 38 किलोमीटर दूर था और इसकी गहराई धरती से 5 किलोमीटर नीचे रही। नेपाल में भूकंप दोपहर बाद 2ः25 बजे आया। यह इतना तेज था कि कई सेकेंड तक इसके झटके महसूस किए गए।

भूकंप

बड़े भूकंप से पहले आए 2 छोटे भूकंप

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, नेपाल में 6.2 तीव्रता का भूकंप आने से पहले 2 और झटके महसूस किए गए थे। ये 4.6 और 3.0 तीव्रता के थे। भूकंप के झटके लगते ही दिल्ली में लोग इमारतों से नीचे उतर आए और खुली जगह पर खड़े हो गए। कई कार्यालयों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। लोगों ने एक्स पर कार्यालयों और घरों में भूकंप के झटकों से हिलते हुए पंखों और झूमरों के वीडियो साझा किए।

झटका

कहां-कहां लगे झटके?

नेपाल में आए इस भूकंप के झटके कई सेकंड तक दिल्ली-NCR के इलाकों समेत पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए। भारत में दिल्ली-NCR के अलावा भूकंप के झटके हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश के कई जिलों और राजस्थान के कई इलाकों में महसूस किए गए । भूकंप से अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की जानकारी सामने नहीं आई है।