चीन ने सीमा पर फिर शुरू की हरकत, तिब्बत में तैनात किए होवित्जर्स तोप
डोकलाम विवाद के बाद एक बार फिर चीन ने सीमा पर हरकत शुरू कर दी है। चीन ने तिब्बत में भारतीय सीमा पर अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने के लिए होवित्जर्स तोपें और सैनिक तैनात किए हैं। चीन की आधिकारिक मीडिया की तरफ से यह जानकारी मिली है। चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा कि स्वायत्त क्षेत्र तिब्बत में पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) होवित्जर्स तोपों के साथ तैनात है। आइये जानते हैं, क्या है पूरा मामला।
कुछ दिन पहले तैनात किए थे हल्के टैंक
चीन ने कुछ दिन पहले तिब्बत में ही भारतीय सीमा के पास हल्के तोप तैनात किए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन हल्के टैंकों का इस्तेमाल 2017 में डोकलाम विवाद के दौरान अर्टिलेरी ब्रिगेड में किया गया था। कुछ दिन पहले चीनी राष्ट्रपति ने अपनी सेना को तैयार रहने के लिए कहा था। होवित्जर्स तोपों की तैनाती को इसी दिशा में कदम माना जा रहा है। चीनी रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि सीमा से जुड़े मामले सुलझे नहीं हैं।
50 किलोमीटर तक मार कर सकते हैं होवित्जर्स
तिब्बत में चीन ने जिन तोपों को तैनात किया है उनकी मारक क्षमता 50 किलोमीटर तक की है। सैटेलाइट और लेजर से गाइडेड इन तोपों को ऊंचे पहाड़ों में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। चीनी सेना ने कुछ दिन पहले इन तोपों के साथ अभ्यास भी किया था। चीनी रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से तिब्बत में ऊंचे पहाड़ों में चीन की सैन्य ताकत में इजाफा होगा।
भारत-चीन सीमा पर रहता है विवाद
भारत-चीन की सीमा पर विवाद बना रहता है। डोकलाम विवाद का असर दोनों देशों के रिश्तों पर पड़ा था। कई बार चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुस आते हैं। इसके अलावा अरूणाचल प्रदेश को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद की खबरें आती रहती हैं।