डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट से प्रतिबंध हटा, पोल के बाद एलन मस्क ने किया ऐलान
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट से प्रतिबंध हटा दिया गया है। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने एक पोल कराने के बाद उनके अकाउंट को रिस्टोर करने का फैसला लिया। पोल में ट्विटर के 23.7 करोड़ दैनिक यूजर्स में से कुल 1.5 करोड़ यूजर्स ने वोट डाला। इनमें से 51.8 प्रतिशत यूजर्स ने ट्रंप के अकाउंट से प्रतिबंध हटाने का समर्थन किया, वहीं 48.2 प्रतिशत इसके विरोध में रहे।
पिछले साल निलंबित किया गया था ट्रंप का अकाउंट
ट्विटर ने पिछले साल 8 जनवरी को ट्रंप के अकाउंट को हमेशा के लिए निलंबित किया था। उनके खिलाफ ये कार्रवाई 6 जनवरी के संसद हमले के बाद की गई थी, जिसमें उनके उकसावे में आकर उनके हजारों समर्थकों ने अमेरिकी संसद पर धावा बोल दिया था। ट्विटर ने उनके अकाउंट पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा था कि ट्रंप के ट्वीट्स के जरिए हिंसा फैलाने का खतरा है। अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने भी ऐसी ही कार्रवाई की थी।
ट्रंप कर चुके हैं ट्विटर पर वापस न आने का ऐलान
बता दें कि एलन मस्क अभिव्यक्ति की पूर्ण स्वतंत्रता पर विश्वास रखते हैं, इसी कारण उनके ट्विटर खरीदने के बाद से ही सबकी नजर इस बात पर थी कि वह ट्रंप के अकाउंट से प्रतिबंध हटाते हैं या नहीं। हालांकि ट्रंप साफ कर चुके हैं कि वह ट्विटर पर वापस नहीं आएंगे। वह अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी लॉन्च कर चुके हैं, जिसका नाम ट्रुथ सोशल है और वह इसी के जरिए अपने समर्थकों से जुड़े हुए हैं।
2024 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उतरेंगे ट्रंप, ट्विटर से हो सकता है फायदा
ट्रंप के ट्विटर अकाउंट से प्रतिबंध ऐसे समय पर हटाया गया है जब उन्होने हाल ही में 2024 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उतरने का ऐलान किया है। 2016-2020 के बीच राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान अपने समर्थकों और दुनिया से जुड़ने के लिए ट्विटर उनका सबसे पसंदीदा माध्यम था और इस पर उनके 8.8 करोड़ से अधिक फॉलोवर्स थे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वह ट्विटर पर वापस न आने के अपने ऐलान पर कायम रहते हैं या नहीं।
मस्क ने कल ही जारी की थी नई कंटेट नीति, भड़काऊ ट्वीट्स पर होगी कार्रवाई
बता दें कि अक्टूबर में ट्विटर को खरीदने के बाद से ही एलन मस्क इसमें बड़े बदलाव कर रहे हैं। इसी दिशा में उन्होंने कल नई कंटेट मोडरेशन नीति जारी की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि ट्विटर यूजर्स को यूजर्स को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता होगी, लेकिन रीच (अन्य यूजर्स तक पहुंच) की स्वतंत्रता नहीं। इसका मतलब अगर कोई भड़काऊ ट्वीट करेगा तो डिबूस्ट करके उसकी रीच को कम कर दिया जाएगा और ट्वीट को डिमोनेटाइज भी कर दिया जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
कई महीनों तक चली ना-नुकर के बाद पिछले महीेने अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने का सौदा पूरा किया था। उन्होंने ट्विटर के एक शेयर की कीमत 54.20 डॉलर (लगभग 4,410 रुपये) लगाते हुए 44 अरब डॉलर में इसे खरीदने का ऑफर दिया था। उन्होंने कहा था कि वो पैसों के लिए ट्विटर नहीं खरीद रहे हैं, बल्कि वो यह सौदा इसलिए कर रहे हैं ताकि मानवता की मदद की जा सके।