'वेरिफाइड फोन नंबर' टैग पर काम कर रही है ट्विटर, प्रोफाइल के नीचे दिखेगा लेबल- रिपोर्ट
पिछले कुछ महीनों में माइक्रोब्लॉगिंग सेवा ट्विटर कई वजहों से सुर्खियों में रही है और टेस्ला CEO एलन मस्क से डील रद्द होने के बावजूद इसमें नए फीचर्स दिए जा रहे हैं। डिवेलपर्स जिन नए फीचर्स पर काम कर रहे हैं, उनका मकसद सोशल मीडिया पर असली यूजर्स की पहचान और उन्हें मिलने वाला बेहतर अनुभव सुनिश्चित करना है। नई रिपोर्ट में सामने आया है कि कंपनी जल्द नया 'वेरिफाइड फोन नंबर' टैग यूजर्स के प्रोफाइल पर दिखाएगी।
ऐप रिसर्चर ने दी बदलाव की जानकारी
ऐप रिसर्चर जेन मांचुन वांग ने नए बदलाव की जानकारी दी है और बताया है कि ट्विटर जल्द छोटा सा लेबल या टैग प्रोफाइल पर दिखा सकती है, जो 'वेरिफाइड फोन नंबर' की जानकारी देगा। यह टैग यूजर प्रोफाइल के नीचे दिखेगा और केवल उन्हीं यूजर्स के प्रोफाइल पर नजर आएगा, जो ब्लू टिक के साथ वेरिफाइ किए गए हैं। यानी कि नए बदलाव का फायदा सभी ट्विटर यूजर्स को नहीं मिलेगा।
इसलिए महत्वपूर्ण हैं प्रोफाइल पर दिखने वाले लेबल्स
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स एक नंबर से 10 अकाउंट्स तक लिंक कर सकते हैं, ऐसे में किसी अकाउंट से जुड़ा नंबर वेरिफाइ होना उसके असली होने की पुष्टि करता है। साथ ही डिवेलपर्स अब ऑटोमेटेड अकाउंट्स पर भी लेबल दिखा सकते हैं, जिससे यूजर्स को पता चल सके कि कौन से अकाउंट इंसान चला रहे हैं और किन अकाउंट्स के पीछे कंप्यूटर प्रोग्राम काम कर रहा है। ऐसे ही लेबल्स बॉट अकाउंट्स पर भी दिखाए जाते हैं।
जल्द सभी ट्वीट्स पर दिखेगा व्यू काउंट
रिसर्चर ने बताया है कि ट्विटर जल्द सभी ट्वीट्स पर 'व्यू काउंट' दिखाएगी। हालांकि, अभी साफ नहीं है कि यह काउंट सिर्फ ऑथर को दिखेगा या सभी यूजर्स इसे देख पाएंगे। व्यू काउंट से पता चलेगा कि किसी ट्वीट को प्लेटफॉर्म पर कितनी बार देखा गया है और बेहतर इनसाइट्स मिलेंगे। बता दें, कई महीनों से ट्विटर डीटेल्स वेरिफिकेशन पर जोर दे रही है। ट्विटर अपने यूजर्स से फोन नंबर और ईमेल ID दोनों वेरिफाइ करने को कहती है।
बीते दिनों लीक हुई लाखों यूजर्स की जानकारी
करीब 54 लाख ट्विटर यूजर्स का पर्सनल डाटा लीक होने की बात बीते दिनों सामने आई थी और कंपनी ने खुद भी इस डाटा लीक की पुष्टि की है। कंपनी ने माना है कि इसके एक पुराने बग की मदद से हैकर्स को यूजर्स के पर्सनल डाटा का ऐक्सेस मिला, जिसे जानकारी मिलने के बाद फिक्स किया गया। ऐसे में ट्विटर की ओर से फोन नंबर और ईमेल ID जैसी जानकारी जुटाना कई यूजर्स को परेशान कर सकता है।
महंगा हो सकता है ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन
ट्विटर ने पिछले साल जून में अपनी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सेवा ट्विटर ब्लू लॉन्च की थी और अब इसकी कीमत में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। सोशल मीडिया कंसल्टेंट मैट नवारा ने एक ट्वीट थ्रेड में इस बदलाव की बात कही है और बताया है कि नए सब्सक्राइबर्स के लिए ट्विटर ब्लू सेवा महंगी हो सकती है। हालांकि, अक्टूबर, 2022 तक ट्विटर ब्लू का हिस्सा बनने वाले अर्ली-एडॉप्टर्स के लिए इसकी कीमत में बदलाव नहीं किए जाएंगे।